कौन है तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुनमुन झा, कैसे बिहार पुलिस ने ढूंढकर मारा?

11 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 09:54 IST

Araria Encounter: अररिया में एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को मुठभेड़ में मार गिराया है. चुनमुन झा पर कई गंभीर अपराध दर्ज थे और वह पूर्णिया और आरा के तनिष्क शोरूम लूट कांड में वांटेड था. अररिया एनकाउंटर: क...और पढ़ें

कौन है तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुनमुन झा, कैसे बिहार पुलिस ने ढूंढकर मारा?

अररिया पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया अपराधी चुनमुन झा (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

कुख्यात अपराधी चुनमुन झा अररिया मुठभेड़ में मारा गया.चुनमुन झा पर कई गंभीर अपराध दर्ज थे, पुलिस तलाश रही थी.पूर्णिया और आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में वांटेड था कुख्यात.

अररिया. बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है. पुलिस एक्शन में है और एनकाउंटर पर एनकाउंटर का सिलसिला है. अररिया मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात चुनमुन झा के सीने में दो गोली लगी थी और वह एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया. लेकिन, वह इतना शातिर था कि मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ से घिरने के बाद भी उसने भी फायरिंग की जिसमें तीन एसटीएफ के जवान घायल हो गए. यह कुख्यात अपराधी हाल में पूर्णिया और आरा के तनिष्क शोरूम में हुई लूट कांड के मुख्य आरोपियों में से एक था. इस पर अनेकों मामले दर्ज थे जो इसकी खतरनाक आपराधिक पृष्ठभूमि की कहानी खुद बयां करते हैं. इसके साथ ही पूर्णिया और भोजपुर के आरा तनिष्क शोरूम लूट में यह वांछित था और इस पर 3 लाख का इनाम घोषित था. चुनमुन झा के बारे में बताने से पहले यह जान लीजिये कि मुठभेड़ के दौरान क्या हुआ था.

यह कुख्यात अंतर जिला अपराधी चुनमुन झा उर्फ राकेश झा और एक अन्य अपराधी के साथ अररिया जिला के नरपत थाना क्षेत्र में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा चला गया है. इसने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में यह घायल हो गया. इसके बाद इसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इसकी मौत की खबर आई. वहीं, घायल एसटीएफ जवानों का इलाज चल रहा है. कुख्यात चुनमुन झा पर अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती, आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले इस पर दर्ज हैं. पूर्णिया के लोजपा नेता अनिल उरांव के चर्चित हत्याकांड से भी इसका नाम जुड़ा था. वहीं, अरिया में पलासी के मुखिया संतोष मंडल की हत्या के प्रयास में भी इसका नाम आया था.

चुनमुन झा की क्राइम कुंडली
बता दें क्या अपराधी चुनचुन झा उर्फ राकेश झा अररिया जिले के पलासी थाना के ही मजलिसपुर का रहने वाला था इसके पिता का नाम विनोद झा है. इस पर वर्ष 2020 में पलासी थाना के अंतर्गत शराब बरामदगी का मामला दर्ज था. पलासी थाना में ही वर्ष 2020 में चोरी का सामान इसके यहां से बरामद किया गया था. वर्ष 2021 में अपहरण के बाद हत्या का एक मामला इस पर दर्ज था. इसी प्रकार वर्ष 2023 में फारबिसगंज में सोना दुकान लूट की योजना बनाते समय हथियार के साथ या गिरफ्तार हुआ था. वहीं, पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ 75 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट कांड में भी वांटेड था. इसके बाद वर्ष 2025 में भोजपुरी में तनिष्क ज्वैलरी शॉप से 10 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए के ज्वेलरी लूट कांड में भी यह वांछित था. वहीं, अररिया के पलासी थाना में ही एक अन्य मामले में गोली मारकर जानलेवा हमला करने के आरोप में भी वांटेड था.

Bihar Araria Encounter, Bihar Encounter, बिहार एनकाउंटर, Bihar STF, बिहार एसटीएफ, Araria Crime, अररिया अपराध, Bihar Police, बिहार पुलिस, bihar latest news, Bihar News, police encounter, bihar crime news,

कुख्यात अपराधी चुनमुन झा के एनकाउंटर की जानकारी देते हुए अररिया के एसपी अंजनी कुमार.

अररिया एसपी ने बताई एनकाउंटर की कहानी
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 4:00 बजे चुनमुन झा का एनकाउंटर किया गया. इस एनकाउंटर में एक अपराधी मौके से फरार हो गया. एनकाउंटर नरपतगंज के थाना नहर के पास हुआ था. अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि क्रिमिनल चुनमुन झा नाम का या अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ और बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं, एसटीएफ के तीन जवान और नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी जख्मी हो गए. एक अपराधी पर दबिश बनाई गई है. अररिया के नरपतगंज के थलहा नहर के समीप हुए एनकाउंटर में इस अपराधी के मारे जाने से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश तो दे ही दिया है कि अब बिहार पुलिस अपराधियों को नहीं बख्शने वाली.

First Published :

March 22, 2025, 09:54 IST

homebihar

कौन है तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुनमुन झा, कैसे बिहार पुलिस ने ढूंढकर मारा?

Read Full Article at Source