Last Updated:March 15, 2025, 14:55 IST
Vadodara Car Accident: वडोदरा कार हादसे में आरोपी रक्षित चौरसिया ने निकिता नाम लेकर चिल्लाया और ॐ नमः शिवाय का जाप किया. हादसे में एक महिला की मौत और तीन घायल हुए. रक्षित का कहना है कि वह नशे में नहीं था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (ANI)
हाइलाइट्स
वडोदरा कार हादसे में एक महिला की मौत, आठ घायल.आरोपी रक्षित चौरसिया ने निकिता नाम लेकर चिल्लाया.रक्षित का कहना है कि वह नशे में नहीं था.Vadodara Car Accident: वडोदरा कार हादसे के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया कार से बाहर निकला और जोर-जोर से निकिता नाम लेकर चिल्लाने लगा. इसके बाद उसने “ॐ नमः शिवाय” का जाप करना शुरू कर दिया था. हादसे के वक्त कार में दोस्त प्रांशु चौहान भी मौजूद था. यह कार उसी की है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह निकिता कौन है? जिसका नाम लेकर वो सड़क पर चिल्ला रहा था. मीडिया ने भी रक्षित से यही सवाल पूछा. उसने कहा कि यह किसी का नाम नहीं है. वो घबराहट की स्थिति में बिना वजह ऐसे ही यह नाम लेकर चिल्ला रहा था.
रक्षित का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब वो नशे की हालत में नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार दो स्कूटरों से टक्कर मार दी, जिसके चलते उसपर सवार लोग नीचे गए गए. कार स्कूटी को घसीटती हुई काफी दूर तक साथ ले गई. घटना के बारे में बोलते हुए डीसीपी पन्ना मोमाया ने हिन्दुस्तान टाइमस से कहा, “कार तेज गति से चल रही थी. यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का भी मामला हो सकता है. यह निर्धारित करने के लिए कि क्या वह शराब के नशे में था हम उसका मेडिकल परीक्षण करेंगे.” अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि चौरसिया के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है.
लोगों का दावा- नेश में था रक्षित
घटनास्थल पर मौजूद लोग इस वारदात के बाद काफी घबरा गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि वारदात के वक्त रक्षित नशे की हालत में था. पुलिस ने कहा कि गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में आठ लोग घायल भी हुए थे. कार रक्षित चौरसिया चला रहा था. साथ में कार उसका दोस्त प्रांशु चौहान की थी, जो उस समय कार में ही सवार था. वडोदरा के डीसीपी पन्ना मोमाया ने शनिवार को पुष्टि की कि कार प्रांशु चौहान की थी, और यह भी बताया कि उसे हिरासत में नहीं लिया गया है. रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला एक कानून का छात्र है और वडोदरा में एक पीजी आवास में रहता है.
First Published :
March 15, 2025, 14:55 IST