Last Updated:March 31, 2025, 12:09 IST
BSF & Pak Rengers: पाकिस्तान से आई हुमरा की कहानी सुनने के बाद बीएसएफ का दिल पिघल गया. हुमरा को लेकर बीएसएफ ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसे लेने की हिम्मत पाकिस्तान की किसी भी यूनिफार्म सर्विस में नहीं है. क्या ...और पढ़ें

हुमरा को लेकर बीएयएफ ने लिया है बड़ा फैसला.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान से भारत सीमा में घुस आई थी हुमराश्रीगंगानगर सेक्टर से पकड़ी गई थी पाक की हुमराहुमरा को लेकर बीएसएफ ने लिया है बड़ा फैसलाBSF & Pak Rengers: भारत की सरहद पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के नजरिए से नकेवल हमसब, बल्कि पूरी दुनिया वाकिफ है. पाकिस्तानी रेंजर्स अपने नापाक मंसूबों के तहत गाहे-ब-गाहे कुछ न कुछ ऐसा करते रहते है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच जाता है. लेकिन, बीते दिनों सरहद पर कुछ ऐसा हुआ है, जिसके चलते पाक रेंजर्स अपने दिल में पल रही दुश्मनी को भूल बीएसएफ के जवानों से हाथ मिलाने को तैयार दिखा. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी रेंजर्स बार-बार शुक्रिया कहते हुए नजर आए.
दरअसल, यह मामला भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर सेक्टर का है और इसके केंद्र में 33 वर्षीय एक ऐसी महिला है जो 17 मार्च से बीएसएफ के गिरफ्त में थी. इसी महिला के चलते भारत के खिलाफ हमेशा नई-नई चालें चलने वाले पाकिस्तानी रेंजर्स गिरगिट की तरह अपना रंग बदल गए और मोहब्बत का गुलदस्ता लेकर बीएसएफ के पास पहुंच गए. वहीं, बीएसएफ ने भी मानवता को सबसे ऊपर रखते हुए एक ऐसा कदम उठाया, जिसकी उम्मीद पाक रेंजर्स ही नहीं, पाकिस्तान की किसी भी यूनिफॉर्म फोर्स से नहीं की जा सकती है.
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, इस मामले की शुरूआत 17 मार्च को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर इलाके के अंतर्गत आने वाले अनूपगढ़ से हुई थी. दरअसल, 17 मार्च को गश्त पर निकले बीएसएफ ने जवानों की नजर एक महिला पर पड़ी. यह महिला भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद थी. इस महिला को देखकर बीएसएफ के जवान सकर्त हो गए और महिला को सरेंडर करने के लिए कहा. इसके बाद, बीएसएफ की महिला कमांडो की टुकड़ी ने बिना समय गंवाए इस महिला को दबोच लिया.
पूछताछ में पता चला कि 33 वर्षीय यह महिला मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है और उसका नाम हुमरा है. पूछताछ में पाकिस्तानी महिला ने कहा कि वह गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हो गई है. इसके बाद, इस महिला की तलाशी ली गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद हुई पूछताछ में बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस महिला को लेकर आश्वस्त हो गए. इस बीच, बीएसएफ ने इस महिला को लेकर पाक रेंजर्स को जानकारी दी. वहीं, बीएसएफ के कब्जे में पाकिस्तानी महिला होने की खबर से पाक रेंजर्स के बीच खलबली मच गई.
वहीं, पाक रेजर्स द्वारा बार-बार किए जा रहे अनुरोध को देखते हुए बीएसएफ ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाने का फैसला किया. फैसले के तहत महिला को पाक रेंजर्स के हवाले करने का फैसला लिया गया. इस बाबत, पाक रेंजर्स को भी जानकारी दे दी गई. 25 मार्च की दोपहर करीब 2: 25 बजे बीएसएफ ने मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी महिला हुमरा को पाक रेंजर्स को अनूपगढ़ के बॉर्डर इलाके से सही-सलामत सुपूर्द कर दिया. इसी के साथ बीएसएफ ने अपने मानवीय मूल्यों का प्रदर्शन करते हुए मानवीयता की नई इबारत लिख दी.
First Published :
March 31, 2025, 12:09 IST