नेहरू की गलती को PAK ने फिर बनाया हथियार, पर भूल गया POK खाली करने का वादा

8 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 20:01 IST

India Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू और कश्मीर मसले को यूएन ले जाने की जवाहरलाल नेहरू की ऐतिहासिक भूल को हथियार की तरह इस्तेमाल किया है. मगर वह भूल गया कि UN प्रस्तावों में PAK फौज के पीओके को...और पढ़ें

नेहरू की गलती को PAK ने फिर बनाया हथियार, पर भूल गया POK खाली करने का वादा

पाकिस्तान ने फिर ली नेहरू की ऐतिहासिक भूल की आड़.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर मसले को यूएन में उठाया.भारत का रुख साफ, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.पाकिस्तान ने POK खाली करने का वादा नहीं निभाया.

नई दिल्ली: ‘पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसने जन्म से ही झूठ बोलना शुरू कर दिया था’. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को स्पेशल ब्रीफिंग में यही कहा था. झूठ बोलकर बरगलाना पाकिस्तान की फितरत है, यह शुक्रवार को फिर साबित हो गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी वीकली प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘हम याद दिलाना चाहते हैं कि यह भारत था जो 1948 में जम्मू और कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र तक लेकर गया था. आज वह संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीरी लोगों से किए गए वादों से मुकर कैसे सकता है?’ यह जिक्र था देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उस ऐतिहासिक भूल का, जो आज तक भारत को चुभती है. पाकिस्तान एक बार फिर उसी गलती को हथियार बनाकर भारत पर सवाल उठा रहा है.

पाकिस्तान ने यह बकवास ऐसे वक्त की है जब उसकी सेना की हिमाकतें कश्मीर से कच्छ तक उजागर हो चुकी हैं. ड्रोन से लेकर मिसाइल तक भेजने की नाकाम कोशिश कर चुका पाकिस्तान अब अपने गुनाहों को ढकने के लिए वही पुराना 1948 का चोगा ओढ़कर खुद को मासूम साबित करना चाहता है. अगर पाकिस्तान 1948 के यूएन रेजोल्यूशन का इतना ही कायल है, तो सबसे पहले POK खाली क्यों नहीं करता?

भारत का रुख साफ, यह आंतरिक मामला

भारत आज साफ शब्दों में कहता है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, जिसमें POK और अक्साई चिन भी शामिल हैं. कश्मीर विवाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं, बल्कि पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है.

तीसरे पक्ष की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि 1972 के शिमला समझौते में तय हो चुका है कि भारत और पाकिस्तान आपस में ही बात करेंगे. शिमला समझौते में साफ लिखा है कि कोई भी विवाद आपसी बातचीत से सुलझाया जाएगा. यानी संयुक्त राष्ट्र, OIC या किसी भी विदेशी मंच की कोई भूमिका नहीं है.

पाकिस्तान, यूएन और 1948 का झूठा राग

संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में जो प्रस्ताव पास किया था, उसकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण शर्त थी कि पाकिस्तान को कश्मीर से अपनी पूरी फौज हटानी होगी. यानी पाकिस्तान को खुद ही पीछे हटना था, तभी भारत पर आंशिक सैन्य वापसी की बात होती और फिर जनमत संग्रह (plebiscite) का विकल्प खुलता.

UN, Kashmir

जनवरी 1948 में, सुरक्षा परिषद ने संकल्प 39 (1948) को अपनाया, विवाद की जांच और मध्यस्थता के लिए भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र आयोग (UNCIP) की स्थापना की.

लेकिन पाकिस्तान ने कभी अपनी सेना नहीं हटाई. उल्टा उसने POK में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोले, चीन को गिलगित-बाल्टिस्तान सौंप दिया और वहां के स्थानीय लोगों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया. आज तक POK पाकिस्तान के कब्जे में है और वही कब्जा 1948 के प्रस्ताव का सबसे बड़ा उल्लंघन है.

MEA Press Conference: Pakistan Targeted Military Bases, Sofia Qureshi और Vyomika Singh ने खोली पोल | Operation Sindoor News #IndiaPakistanWar #OperationSindhoor2 pic.twitter.com/STVDfv2Ne4

— News18 India (@News18India) May 9, 2025

अब जब भारत ने अपने हिस्से को दोबारा व्यवस्थित किया है जैसे 370 हटाना, लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बनाना, तो पाकिस्तान को बौखलाहट हो रही है. इसलिए वह बार-बार उसी पुराने और खारिज किए जा चुके प्रस्ताव की रट लगाकर खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश करता है.

यह पाकिस्तान की नैतिक और सैन्य हार है. 1948 के यूएन प्रस्ताव का राग अलापकर वो POK पर कब्जे को छिपा नहीं सकता. नेहरू की गलती को बार-बार दिखाकर पाकिस्तान भारत को शर्मिंदा करना चाहता है, लेकिन खुद की वादाखिलाफी पर होंठ सिल जाते हैं.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homeknowledge

नेहरू की गलती को PAK ने फिर बनाया हथियार, पर भूल गया POK खाली करने का वादा

Read Full Article at Source