India's Richest Cinema Family : भारतीय सिनेमा में अक्सर नेपोटिज्म सुनने को मिलता है लेकिन ये शब्द आज से नहीं बल्कि सदियों पुराना है. क्योंकि बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, हर ओर स्टार्स फैमिली का जलवा रहा है. जिस फैमिली में एक हीरो बन गया तो वहां समझ लीजिए आने वाले वक्त में पूरा स्टार ट्री बन जाता है. जैसे बी-टाउन में कपूर फैमिली और खान परिवार से कई स्टार्स निकले हैं. उसी तरह साउथ में कमल हासन और अक्किनेनी फैमिली से कई स्टार्स सत्ता संभालते आए हैं. यहां हम साउथ सिनेमा की एक ऐसी स्टार फैमिली के बारे में बात कर रहे हैं, जहां से कई सुपरस्टार निकले हैं और वो नेट वर्थ में की नामी स्टार्स फैमिली से कहीं ज्यादा अमीर हैं.
News18IndiaLast Updated :March 12, 2025, 18:50 ISTMohani Giri
01

इस परिवार की कुल संपत्ति कपूर और अक्किनेनी से भी अधिक है. इस तेलुगु सिनेमा परिवार में 4 सुपरस्टार हैं.
02

ये कोई और नहीं बल्कि तेलुगू मेगा स्टार चिरंजीवी के परिवार के सदस्य हैं. अल्लू-कोनिडेला परिवार देश का सबसे अमीर फिल्म परिवार है.
03

मेगा फैमिली के नाम से मशहूर अल्लू-कोनिडेला परिवार तेलुगु सिनेमा उद्योग पर हावी है. यह विशाल परिवार भारत के सबसे प्रमुख फिल्म परिवारों में से एक है.
04

मेगा फैमिली की स्थापना 1950 में अल्लू रामलिंगैया द्वारा की गई थी, जो एक लोकप्रिय तेलुगु सिनेमा अभिनेता, हास्य अभिनेता और निर्माता थे.
05

इस परिवार ने अपने बच्चों के माध्यम से तेलुगु सिनेमा में मजबूत पैर जमाया.
06

अल्लू रामलिंगैया के चार बच्चों में से अरविंद फिल्म निर्माता बने. बेटी सुरेखा ने तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी से शादी की.
07

इस संयुक्त परिवार के कुल खाते में चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अरविंद और अल्लू अर्जुन का योगदान बहुत बड़ा है. इस मेगा परिवार के मशहूर सदस्यों की कुल संपत्ति 6,000 करोड़ रुपये है.
08

अल्लू रामलिंगैया के परिवार के सदस्यों और उनके वंशजों के विवाहों ने तेलुगु सिनेमा को कई सितारे दिए हैं. उदाहरण के लिए, तेलुगु सिनेमा में राम चरण, अल्लू अर्जुन, नागेन्द्र बाबू, वरुण तेज, साईं धर्म तेज और कई अन्य अभिनेता हैं.
09

इस संयुक्त परिवार के कुल खाते में चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अरविंद और अल्लू अर्जुन का योगदान बहुत बड़ा है. इस मेगा परिवार के मशहूर सदस्यों की कुल संपत्ति 6,000 करोड़ रुपये है. इसमें गीता आर्ट्स, अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, कोनिडेला प्रोडक्शंस कंपनी और अल्लू स्टूडियो सहित 5 फिल्म निर्माण कंपनियां शामिल हैं. और इस परिवार में 4 सुपरस्टार हैं.