कौन है यह कैंडिडेट, जो गॉगल्स लगाकर बिहार चुनाव में लगा रही ग्लैमर का तड़का?

4 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 15:37 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में भोजपुरी के बाद अब ग्लैमर का लग रहा है जबरदस्त तड़का. चुनाव प्रचार के दौरान हाथ में मोबाइल और आंखों पर गॉगल्स लगाए एक महिला कैंडिडेट का वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों तेजी से वायरल हो रहा है?

कौन है यह कैंडिडेट, जो गॉगल्स लगाकर बिहार चुनाव में लगा रही ग्लैमर का तड़का?बिहार चुनाव में कौन है यह प्रत्याशी आंखों पर गॉगल लगाकर वोट मांग रही है?

Babubarhi Madhubani Seat News. बिहार चुनाव में अब ग्लैमर का तड़का भी लगने लगा है. भोजपुरी के कई स्टारों की एंट्री पहले ही हो चुकी है. अब सोशल मीडिया पर वैसे-वैसे कैंडिडेट्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्हें बिहार में कम ही लोग जानते और पहचानते हैं. इस बार का बिहार चुनाव देखकर आपको हरियाणा, पंजाब और दिल्ली चुनाव की याद आ जाएगी. इस बार के बिहार चुनाव में धोती-कुर्ता और साड़ी के साथ-साथ महिला उम्मीदवार कुर्ती-सलवार में भी वोट मांगते नजर आ रही हैं. साथ ही महंगी देशी और विदेशी गाड़ियां बिहार के गांवों और मुहल्लों में दौड़ रही हैं. खासकर इस बार के बिहार चुनाव में युवा उम्मीदवारों का निराला अंदाज और पहनावा की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला उम्मीदवार हाथ में मोबाइल, आंखों पर गॉगल और पार्टी का झंडा लेकर अनोखे अंदाज में जनता से वोट मांग रही हैं. आइए जानते हैं कि कौन है यह कैंडिडेट?

बिहार चुनाव में वैसे तो कई प्रत्याशी मैदान में हैं, जो ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. लेकिन मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा सीट से वीआईपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है बिंदु गुलाब यादव अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर विशेष चर्चा में है. बिहार विधानसभा चुनाव में युवा उम्मीदवारों के बीच बाबूबरही विधानसभा सीट खास चर्चा में है. विकासशील इंसान पार्टी ने बिंदु गुलाब यादव को मैदान में उतारा है. झंझारपुर की पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु फिलहाल मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन हैं और अपने फैशनबल अंदाज, सोशल मीडिया पर सक्रियता और तेज तर्रार बातचीत के कारण जनता के बीच खासी लोकप्रिय हैं. पुणे से मैनेजमेंट की पढ़ाई करके राजनीति में आईं बिंदु ने बहुत ही कम समय में जिला परिषद चेयरमैन बनकर नाम कमाया है.

बिंदु गुलाब यादव के राजनीति में आने के पीछे उनके परिवार की लंबी राजनीतिक पृष्ठभूमि है.

कौन हैं बिंदु गुलाब यादव?

बिंदु गुलाब यादव के राजनीति में आने के पीछे उनके परिवार की लंबी राजनीतिक पृष्ठभूमि है. उनके पिता गुलाब यादव झंझारपुर से आरजेडी के पूर्व विधायक रह चुके हैं, जबकि उनकी मां अंबिका गुलाब यादव भी एमएलसी और जिला पार्षद की भूमिका निभा चुकी हैं. बिंदु गुलाब यादव की चर्चा सिर्फ उनके पारिवारिक राजनीतिक कद या चेयरमैनशिप तक सीमित नहीं है. बल्कि युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं, क्योंकि उनका पहनावा, बातचीत का आधुनिक तरीका और शैक्षणिक बैकग्राउंड उन्हें अन्य स्थानीय नेताओं से अलग खड़ा करती है. सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता भी युवा वोटरों को आकर्षित करती है. वीआईपी में शामिल होने पर उन्होंने साफ कहा था कि वे मुंबई की चकाचौंध छोड़कर बिहार के विकास के लिए संघर्ष करने आई हैं.

बिंदु गुलाब यादव क्या जीत पाएंगी?

लेकिन बिंदु गुलाब यादव की राजनीतिक राह बी विवादों से मुक्त नहीं रही है. इसका कारण पिता गुलाब यादव पर लगे अत्यंत गंभीर आरोप हैं. गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 90 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उन पर सरकारी फंड के दुरुपयोग और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. हालांकि, हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इन विवादों का साया बिहार चुनाव में बिंदु की छवि पर भी पड़ सकता है, खासकर तब जब वह बाबूबरही सीट पर मैदान में हैं.

मधुबनी के बाबूबरही सीट से बिंदु गुलाब यादव चुनाल लड़ रही हैं.

बाबूबरही सीट पर बिंदु गुलाब यादव की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प तो हो गया है. लेकिन काफी मुश्किल है क्योंकि इस सीट पर वीआईपी और आरजेडी दोनों ही कैंडिडेट उतार दिए हैं. इसलिए इस सीट पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिससे महागठबंधन में दरार स्पष्ट दिखती है. बिंदु के सामने चुनौती सिर्फ जीत हासिल करने की नहीं है, बल्कि अपने पिता पर लगे गंभीर विवादों से अपनी छवि को अलग रखकर युवा नेतृत्व की पहचान बनाए रखने की भी है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

First Published :

October 22, 2025, 14:21 IST

homebihar

कौन है यह कैंडिडेट, जो गॉगल्स लगाकर बिहार चुनाव में लगा रही ग्लैमर का तड़का?

Read Full Article at Source