Last Updated:September 10, 2025, 13:08 IST
PM Narendra Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के दौरे पर जाने वाले हैं. इसको लेकर प्रदेश में व्यापक तैयारियां चल रही हैं. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है.

PM Narendra Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वीकेंड मणिपुर की यात्रा करने वाले हैं. वे कुकी और मैतेई दोनों क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे. इसको लेकर नॉर्थईस्ट के इस अहम राज्य में तैयारियां जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि इस मौके पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे देखते हुए इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अजय कुमार भल्ला ने पीएम मोदी की इस मणिपुर यात्रा को संभव बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. यह जानना दिलचस्प है कि अजय कुमार भल्ला कौन हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा के लिए अनुकूल महौल बनाया.
अजय कुमार भल्ला मणिपुर के गवर्नर हैं और उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. बता दें कि मणिपुर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है, ऐसे में राज्यपाल की भूमिका काफी अहम हो जाती है. पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा को देखते हुए गवर्नर अजय कुमार भल्ला प्रदेश के दो प्रभावशाली समुदाय कुकी और मैतेई समुदायों के प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत की. पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा को देखते हुए दोनों समुदाय से अलग-अलग बात कर माकूल माहौल तैयार किया गया , ताकि दोनों समुदायों की चिंताओं को वाजिब प्लेटफॉर्म मिल सके. मणिपुर में इन दोनों समुदायों के बीच संबंध काफी तल्ख बने हुए हैं.
कौन हैं अजय कुमार भल्ला?
मणिपुर का राज्यपाल बनने से पहले अजय कुमार भल्ला कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. अजय भल्ला 1984 बैच के IAS ऑफिसर रह चुके हैं. वे अन्य पदों पर रहने के साथ ही देश के गृह सचिव यानी होम सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. मणिपुर में जब हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए थे तो भल्ला को वहां का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. तब से वे इसी पद पर बने हुए हैं. भल्ला मैतेई और कुकी गुटों से लगाार संपर्क बनाए रखा है, ताकि राज्य में शांति व्यवस्था कायम रह सके. हाल में ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मियाद बढ़ाई गई है. ऐसे में गवर्नर अजय भल्ला की भूमिका और बढ़ गई है.
जालंधर में जन्म, DU से MSc. की डिग्री
अजय कुमार भल्ला का जन्म पंजाब के जालंधर में नवंबर 1960 में हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी पंजाब से ही हुई. बाद में उन्होंने देश के प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी से बोटनी में मास्टर की डिग्री ली. इसके बाद भी भल्ला ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन स्थित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री ली. इसके बाद भल्ला का रुझान सिविल सर्विसेज की तरफ हुआ और यूपीएससी की ओर से आयोजित सिर्विसेज की परीक्षा पास कर वे आईएएस ऑफिसर बने. उन्हें असम-मेघालय कैडर मिला.
कौन हैं कुकी
कुकी एक जनजाति है, जो भारत के मणिपुर और मिजोरम राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग में निवास करती है. कुकी भारत, बांग्लादेश और म्यांमार में पाए जाने वाले कई पहाड़ी जनजातियों में से एक है. अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर कुकी समुदाय के लोग उत्तर पूर्व भारत के करीब सभी राज्यों में मौजूद हैं. मणिपुर की कुल आबादी में नगा और कुकी की जनसंख्या लगभग 40 प्रतिशत, लेकिन मणिपुर की 90 प्रतिशत भूमि पर ये निवास करते हैं. ये दोनों समुदाय मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करती है.
मैतेई की आबादी ज्यादा
मैतेई मणिपुर का सबसे बड़ा समुदाय है. मैतेई का राजधानी इंफाल में प्रभुत्व है और इन्हें आमतौर पर मणिपुरी कहा जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार मैतेई राज्य की आबादी का 64.6 प्रतिशत हैं. हालांकि, इसके बावजूद मणिपुर की भूमि के लगभग 10 प्रतिशत हिस्से पर ही उनका कब्जा है. मैतेई समुदाय के अधिकांश लोग हिंदू हैं. जबकि नगा और कुकी मुख्य रूप से ईसाई हैं. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, मणिपुर में हिंदुओं और ईसाइयों की आबादी लगभग 41 प्रतिशत है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 10, 2025, 13:08 IST