Last Updated:April 03, 2025, 14:09 IST
Bihar News : पटना में बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की बैठक में वाइस चांसलर एन के झा को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से बिहार की राजनीति गर्मा गई है.

बीजेपी एमएलसी पर लगा बड़ा आरोप.
हाइलाइट्स
बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने VC को जान से मारने की धमकी दी.पटना यूनिवर्सिटी की बैठक में भारी हंगामा हुआ.नवल किशोर यादव का विवादों से पुराना नाता है.पटना. बिहार चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पटना के सियासी पारे को बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने और गर्मा दिया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में नवल किशोर यादव ने पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के साथ सिर्फ बदतमीजी नहीं की, बल्कि गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. बीजेपी विधान पार्षद के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एन के झा ने इस घटना के बाद कहा है कि अब काम करना मुश्किल हो गया है. जरूरत पड़ी तो इस्तीफा भी दे दूंगा.
गुरुवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में भारी बवाल हो गया. बैठक शुरू होते ही हंगामा होने लगा. बैठक में मौजूद सीनेट सदस्य एमएलसी नवल किशोर यादव ने इस दौरान राजनीतिक मर्यादाओं को लांघते हुए कुल सचिव से न सिर्फ तू-तड़ाक की, बल्कि मारने तक की धमकी दे डाली. यादव के इस बयान के बाद बीजेपी एक्शन में आ गई है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही नवल किशोर यादव से इस बारे में जवाब देने को कहेगी.
कौन हैं नवल किशोर यादव?
दरअसल, बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान भी नवल किशोर यादव सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं. शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के साथ-साथ उन्होंने हाल ही में मंत्रियों के काम करने की क्षमता पर भी सवाल उठाए थे. हाल ही में विधानसभा सत्र के आखिरी दिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से कहा था कि सरकार ने शिक्षक पत्नियों का ट्रांसफर कर दिया, लेकिन पतियों का नहीं किया गया. सरकार को पतियों से क्या दिक्कत है? बिहार सरकार के मंत्रियों को लेकर भी यादव बोल चुके हैं. उन्होंने पिछले सत्र में बिहार के मंत्रियों को लेकर भी बेतुका बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मंत्रियों को नौकरशाह जो पढ़ाते वही तोता की तरह सदन में आकर पढ़ देते हैं. इसी कारण मंत्रियों की गरिमा कम हुई है.
विवादों के पुराना नाता
नवल किशोर यादव बिहार विधान परिषद में बीजेपी का प्रमुख चेहरा हैं. यादव पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य बने हैं. हालांकि, नवल किशोर यादव का राजनीतिक करियर राष्ट्रीय जनता दल से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए. नवल किशोर यादव 2014 से बीजेपी में हैं. यादव लगातार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य चुने जाते रहे हैं. वह लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं.
नवल किशोर यादव का विवादों से नाता पुराना है. साल 2018 में उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से विपक्ष ने उन पर निशाना साधा था. हाल ही में यादव ने शिक्षकों को ‘चिरकुट’ वाला बयान दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. अब, एक बार फिर से उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को मारने की धमकी देकर बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
April 03, 2025, 14:09 IST
कौन हैं बीजेपी Mlc नवल किशोर यादव, जिन्होंने VC को बोला- 'जान से मार देंगे'