कौन हैं ये महिला सांसद, जो ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण देकर हो रही वायरल?

21 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 18:05 IST

पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद सायोनी घोष ने ऑपरेशन सिंदूर पर तीखे सवाल उठाए, जिससे संसद में हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर उनके भाषण ट्रेंड कर रहे हैं. सायोनी की बेबाकी और विवादों ने उन्हें सुर्खियों में एक बार फिर ...और पढ़ें

कौन हैं ये महिला सांसद, जो ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण देकर हो रही वायरल?क्यों एक बार फिर से टीएमसी सांसद सायोनी घोष चर्चा में हैं?

हाइलाइट्स

सायोनी घोष ने ऑपरेशन सिंदूर पर तीखे सवाल उठाए.सायोनी का भाषण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.सायोनी घोष जाधवपुर से सांसद और पूर्व अभिनेत्री हैं.

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस की सांसद सायोनी घोष मंगलवार को संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के बाद सुर्खियों में हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सायोनी ने अपनी बेबाकी और तीखे सवालों से न केवल सत्तापक्ष को कठघरे में खड़ा किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. सायोनी घोष के बंगाली, हिंदी और अंग्रेजी में दिए भाषण सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. सायोनी घोष पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से सांसद हैं और एक अभिनेत्री से राजनेता बनीं हैं. 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान घोष ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे. हालांकि, सायोनी घोष का रिश्ता कई विवादों से भी रहा है.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की गहन चर्चा के दौरान सायोनी ने सरकार की नीतियों और ऑपरेशन के परिणामों पर सवाल उठाए. उन्होंने विशेष रूप से पूछा कि पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकी हमले के लिए जिम्मेदारी कौन लेगा और ऑपरेशन सिंदूर को अचानक क्यों रोका गया? उनकी यह टिप्पणी कि ‘जब राष्ट्रपति ट्रंप सीजफायर का श्रेय ले रहे थे, तो सरकार ने उन पर आरोप क्यों नहीं लगाया?’ ने संसद में हंगामा खड़ा कर दिया. सायोनी ने आगे कहा, ‘हम बोलेंगे घर में घुस के मारा, आप बोलेंगे देशप्रेमी. हम पूछेंगे आतंकवादी कहां से आया, आप बोलेंगे देशद्रोही. हम बोलेंगे वाह मोदीजी वाह आप बोलेंगे देशप्रेमी, हम बोलेंगे नरेंद्र मोदीजी जवाब दो, आप बोलेंगे देशद्रोही.’

सायोनी घोष टीवी एक्ट्रेस से सांसद बनी हैं.

सायोनी घोष क्यों वायरल हो रही हैं?

सायोनी का यह अंदाज कुछ को पसंद आया तो किसी ने सायोनी के भाषण देने की शैली पर सवाल खड़े किए. अपने भाषण की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं. सायोनी की भाषण के अंदाज को टीएमसी समर्थकों ने खूब सराहा, जबकि कई यूजर्स ने इसे ‘नाटकीय’ करार दिया. सायोनी घोष का विवादों से भी नाता रहा है. सायोनी अपने करियर में कई विवादों से जुड़ी रही हैं. 2015 में सायोनी घोष के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें शिवलिंग पर कंडोम की छवि थी, जो महाशिवरात्रि के समय साझा की गई थी. इस पोस्ट को हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया और इसे व्यापक रूप से अपमानजनक बताया गया.

तब त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने कोलकाता में उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया. सायोनी ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और इस ट्वीट को उन्होंने तुरंत हटा दिया, साथ ही सार्वजनिक माफी भी मांगी. सायोनी घोष पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी हमलावर रहे हैं.

सायोनी घोष हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली में भाषण देती हैं.

सायोनी का विवादों से क्या नाता रहा है?

सायोनी घोष की राजनीतिक यात्रा भी उनकी चर्चा का एक कारण है. पहले एक लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाने वाली सायोनी 2021 में टीएमसी में शामिल हुई थीं और जल्द ही ममता बनर्जी की विश्वासपात्र बन गईं. उनकी यह छवि कि वह एक युवा, ऊर्जावान और बुद्धिमान नेता की हुई, जो उन्हें संसद में एक प्रभावशाली आवाज बनाया. ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी टिप्पणियों ने यह साबित किया कि वह न केवल अपनी पार्टी की विचारधारा को मजबूती से रख सकती हैं, बल्कि राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकती हैं.

सोशल मीडिया पर सायोनी की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर बिना डरे अपनी बात रखती रही हैं. शायद यही वजह है कि बिहारी बाबू और टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लिखा, ‘ममता बनर्जी की वीरांगना तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सायोनी घोष ने बीजेपी और मोदी सरकार का गर्दा उड़ा दिया! सायोनी घोष के भाषण को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homewest-bengal

कौन हैं ये महिला सांसद, जो ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण देकर हो रही वायरल?

Read Full Article at Source