कौन हैं वे सेलेब्रिटीज, जिनके लिए मुंबई में बन रहा अलग टर्मिनल, देखें लिस्‍ट

1 month ago

Last Updated:March 11, 2025, 09:28 IST

मुंबई एयरपोर्ट पर जल्‍द ही एक खास टर्मिनल बनाने की तैयारी है, जिसका इस्‍तेमाल सिर्फ और सिर्फ कुछ खास शख्सियत और सेलेब्रिटीज करेंगे. ये खास शख्‍सियत और सेलेब्रिटीज कौन-कौन से है, जानने के लिए पढ़ें पूरी सूची.

कौन हैं वे सेलेब्रिटीज, जिनके लिए मुंबई में बन रहा अलग टर्मिनल, देखें लिस्‍ट

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटी के लिए होगा अलग टर्मिनल.चुनिंदा शख्सियतों को मिलेगी इस टर्मिनल में प्रवेश की इजाजत.एयरपोर्ट तैयार कर रहा वीवीआईपी पैसेंजर की खास लिस्‍ट.

Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ खास शख्सियत और सेलेब्रिटीज के लिए अलग टर्मिनल तैयार किए जाने की योजना है. इस टर्मिनल से इन खास शख्सियतों के अलावा फिल्‍मी सितारे, स्‍टार क्रिकेटर, बड़े उद्योग‍पति और एयरपोर्ट प्रमोटर्स की फैमिली मेंबर्स हवाई सफर पर जा सकेंगे. योजना के तहत, इस टर्मिनल का निर्माण 2026 में शुरू होगा और 2030 तक बन कर तैयार हो जाएगा. वहीं, कागजी प्रक्रियाओं को पूरा होने के बाद यह टर्मिनल खास शख्सियत और सेलेब्रिटीज के लिए खुल जाएगा.

यहां आपको यह भी बता दें कि इस टर्मिनल से हवाई यात्रा की इजाजत किन-किन सेलेब्रिटी और खास शख्‍सियत को मिलेगी, इसके लिए एक खास लिस्‍ट भी तैयार की जा रही है. अब आपके जहन में सवाल यह होगा कि ऐसी कौन सी शख्‍सियत या सेलेब्रिटीज हैं, जिनको इस लिस्‍ट में जगह मिलने जा रही है. तो चलिए, हम आपको बताते हैं, उन खास शख्सियत का नाम और देश के दूसरे एयरपोर्ट पर मौजूद व्‍यवस्‍था के बारे में. फिलहाल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर डिपार्चर टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए तीन रास्‍ते हैं.

पहला- पैसेंजर टर्मिनल गेट, दूसरा- रिजर्व लाउंज और तीसरा- सेरेमोनियल लाउंज. पैसेंजर टर्मिनल गेट के रास्‍ते सामान्‍य पैसेंजर एयरपोर्ट डिपार्चर बिल्डिंग में प्रवेश करते हैं. वहीं रिजर्व और सेरेमोनियल लाउंज से उन्‍हीं शख्सियत को टर्मिनल में प्रवेश करने की इजाजत है, जिन्‍हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अधिकृत किया हुआ है. फिलहाल, सेरेमोनियल लाउंज के लिए 25 डिग्निटरीज और रिजर्व लाउंज से 58 डिग्निटरीज को एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने की इजाजत है. चलिए अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन डिग्निटरीज हैं, जिनको सेरेमोनियल और रिजर्व लाउंज इस्‍तेमाल करने की इजाजत है.

देश की ये शख्सियत सेरेमोनियल लाउंज का कर सकती हैं इस्‍तेमाल
1. भारत के राष्ट्रपति
2. उपराष्ट्रपति
3. प्रधानमंत्री
4. विदेशी सरकारों के प्रमुख
5. विदेशी राज्यों के प्रमुख
6. पूर्व राष्ट्रपति
7. पूर्व उपराष्ट्रपति
8. उप प्रधानमंत्री
9. लोकसभा अध्यक्ष
10. भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
11. पूर्व प्रधानमंत्री
12. भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेता
13. नीति आयोग के उपाध्यक्ष
14. राज्यों के राज्यपाल
15. राज्यों के मुख्यमंत्री
16. मुख्य चुनाव आयुक्त
17. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
18. संविधान के कामकाज की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष
19. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
20. भारत रत्न अलंकरण धारक
21. विदेश जाने वाला भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल
22. विदेशी देशों के अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी और संसदीय प्रतिनिधि
23. विदेशी सरकारों के मंत्री
24. भारत में अपने पहले आगमन और अंतिम प्रस्थान पर मान्यता प्राप्त राजदूत/उच्चायुक्त
25. विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख द्वारा अनुशंसित कोई अन्य विदेशी गणमान्य व्यक्ति

देश की ये शख्सियत रिजर्व लाउंज का कर सकती हैं इस्‍तेमाल
1. सेरेमोनियल लाउंज पात्रता में शामिल गणमान्य व्यक्ति
2. भारतीय वायु सेना/भारतीय नौसेना में सेना कमांडर/सेना उप प्रमुख या समकक्ष
3. भारत के अटॉर्नी जनरल
4. कैबिनेट सचिव
5. केंद्रीय सतर्कता आयुक्त
6. दार्जिलिंग गोरखा हिल काउंसिल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पार्षद
7. रावी और ब्यास जल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष और सदस्य
8. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य
9. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य
10. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्य
11. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य
12. केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
13. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष
14. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और सचिव
15. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और सचिव
16. एकाधिकार और प्रतिबंधित व्यापार व्यवहार आयोग के अध्यक्ष
17. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष
18. अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष
19. राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष
20. भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष, सदस्य और सचिव
21. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
22. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव
23. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश
24. राज्य सरकारों के मुख्य सचिव
25. राज्यसभा के उपसभापति और लोकसभा के उपाध्यक्ष
26. वित्त मंत्रालय के प्रवर्तन निदेशक
27. चुनाव आयुक्त
28. फील्ड मार्शल और तीनों सेनाओं के प्रमुख
29. पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री
30. भारतीय रिजर्व बैंक के राज्यपाल और उप राज्यपाल
31. श्री द्वारका शारदा पीठ के परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज
32. केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल
33. सभी राज्यों के लोकायुक्त और उपलोकायुक्त
34. संसद सदस्य
35. राज्य विधानसभाओं के सदस्य
36. नीति आयोग के सदस्य
37. राज्य सरकार में मंत्री
39. राज्यों के मंत्री और राज्‍य मंत्री
40. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष
41. आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष
42. निदेशक, एनसीईआरटी
43. पदम भूषण और पदम विभूषण सम्मान के प्राप्तकर्ता
44. दिल्ली में राज्य सरकारों के रेजिडेंट कमिश्नर
45. भारत सरकार के सचिव/पदेन सचिव/भारत सरकार के सचिवों के समकक्ष पद धारण करने वाले अधिकारी
46. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव
47. महासचिव, लोकसभा/राज्यसभा
48. राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री के सचिव
49. महानगरीय शहरों के मेयर
50. अध्यक्ष, बंदरगाह टैरिफ प्राधिकरण
51. महानिदेशक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
52. अध्यक्ष, विनिवेश आयोग
53. सॉलिसिटर जनरल
54. एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति
55. भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपति
56. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अधिकृत कोई अन्य व्यक्ति
57. सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के वर्तमान न्यायाधीश
58. सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त न्यायाधीश

लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर होगा कुछ खास…
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बनने वाले खास वीवीआईपी टर्मिनल से सेरेमोनियल और रिजर्व लाउंज के लिए अधिकृत 83 डिग्निटरीज के अलावा भी कुछ खास शख्सियत और सेलेब्रिटीज के नाम शामिल होंगे. इनमें देश के जाने माने उद्योगपति, मशहूर फिल्‍मी सितारे और स्‍टार क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल होंगे. हालांकि, अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह टर्मिनल सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट से हवाई सफर पर जाने वाले खास लोगों के लिए होगा, या फिर इंटरनेशनल फ्लाइट के सेलेब्रिटी पैसेंजर भी इस टर्मिनल का इस्‍तेमाल कर सकेंगे.

First Published :

March 11, 2025, 09:28 IST

homenation

कौन हैं वे सेलेब्रिटीज, जिनके लिए मुंबई में बन रहा अलग टर्मिनल, देखें लिस्‍ट

Read Full Article at Source