Last Updated:May 08, 2025, 23:26 IST
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फिदायीन हमले की खबर को भारतीय सेना ने फर्जी बताया है. सेना ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें.

कुछ हैंडल से गलत खबर फैलाई जा रही है.
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने राजौरी में फिदायीन हमले की खबर को फर्जी बताया.सेना ने जनता से अपील की कि अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें.अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कथित ‘फिदायीन’ हमले की खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक आर्मी ब्रिगेड पर आत्मघाती हमला हुआ है. हालांकि भारतीय सेना ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है.
सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि राजौरी, जम्मू और कश्मीर में किसी भी प्रकार का फिदायीन हमला नहीं हुआ है. यह खबर पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है. सेना ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट और गैर-जिम्मेदार खबरों पर विश्वास न करें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
🚨 #Fake_news is circulating about a “fidayeen” attack on an Army brigade in #Rajouri, #Jammu and #Kashmir.#PIBFactCheck:
▶️ No such #fidayeen or suicide attack has occurred on any army cantt.
⚠️ Do not fall for these false claims intended to #mislead and cause confusion. pic.twitter.com/x8Az5tigUO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 8, 2025
किसने फैलाई अफवाह
हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अफवाहें और फर्जी खबरें तेजी से फैलती रही हैं, जो न सिर्फ जनता में भ्रम पैदा करती हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनती हैं. सेना और प्रशासन लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें.
किसी भी प्रकार की असत्यापित खबर को साझा न करें. अफवाह फैलाने वालों की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें. सोशल मीडिया पर संयम और जिम्मेदारी से व्यवहार करें.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi