क्‍या सस्‍ते मोबाइल में भी चलेगा मस्‍क का सैटेलाइट इंटरनेट, कितना महंगा पड़ेगा

5 hours ago

Last Updated:March 12, 2025, 16:25 IST

Starlink vs Jio vs Airtel : एलन मस्‍क ने भारतीय बाजार में सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्‍ध कराने के लिए जियो और एयरटेल के साथ हाथ तो मिला लिया है, लेकिन इन दोनों कंपनियों के मौजूदा इंटरनेट प्‍लान ही मस्‍क की राह में सब...और पढ़ें

क्‍या सस्‍ते मोबाइल में भी चलेगा मस्‍क का सैटेलाइट इंटरनेट, कितना महंगा पड़ेगा

स्‍टारलिंक की इंटरनेट सर्विस जियो और एयरटेल से काफी महंगी है.

हाइलाइट्स

स्‍टारलिंक का इंटरनेट सस्‍ते मोबाइल में भी चलेगा.भारत में स्‍टारलिंक का उपकरण खर्च 37,400 रुपये होगा.स्‍टारलिंक का मंथली खर्च जियो-एयरटेल से 10-15 गुना ज्‍यादा.

नई दिल्‍ली. एलन मस्‍क अपनी कार को भले ही भारत में एंट्री नहीं दिला सके, लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी स्‍टारलिंक को मौका दिला ही दिया. स्‍टारलिंक ने जियो के साथ हाथ मिलाकर भारतीय बाजार में कदम रख दिया है. लेकिन, सवाल ये उठता है कि क्‍या एलन मस्‍क का सैटेलाइट इंटरनेट आपके साधारण और सस्‍ते मोबाइल फोन में भी चल जाएगा या फिर इसके लिए कोई महंगा मोबाइल खरीदना पड़ेगा, जिसमें सैटेलाइट इंटरनेट जैसी भारी-भरकम तकनीक को संभालने वाला कोई उपकरण लगा हो.

वैसे तो इस बारे में अभी तक किसी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लाखों लोगों के मन में उठ रहे इस सवाल को जब Grok AI से पूछा तो उसने बड़ी दिलचस्‍प जानकारी दी. एआई ने बताया कि स्‍टारलिंक का इंटरनेट कनेक्‍शन न सिर्फ आपके सस्‍ते मोबाइल फोन में चल जाएगा, बल्कि फीचर फोन जिसमें टचस्‍क्री नहीं होती, उसमें भी धड़ल्‍ले से चलेगा. कंपनी के डायरेक्‍ट को सेल सर्विस फीचर के जरिये सैटेलाइट इंटरनेट साधारण मोबाइल के साथ फीचर फोन में भी चलेगा.

ये भी पढ़ें – एलआईसी में अपना हिस्‍सा क्‍यों बेच रही सरकार? आईपीओ के बाद फिर 3 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी

बस फोन में होने चाहिए ये फीचर
स्‍टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट को चलाने के लिए आपके मोबाइल फोन में बस कुछ साधारण फीचर होने चाहिए. अगर आपके मोबाइल में LTE Band 25 है, जो कि 2021 के बाद आने वाले सभी मोबाइल में मौजूद रहता है. फिलहाल इस फीचर वाले कुछ खास मोबाइल बाजार में मौजूद हैं जैसे iPhone 14+, Samsung Galaxy S21+, Google Pixel 9 आदि. जियो और एयरटेल ने अपने मौजूदा LTE/5G नेटवर्क से ही स्‍टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने की बात कही है.

भारत में स्‍टारलिंक का कितना खर्चा
अगर स्‍टारलिंक के मौजूदा खर्चों और जियो, एयरटेल के ब्रॉडबैंड सर्विस से तुलना की जाए तो अंतर साफ दिख जाएगा कि इसमें महंगा कौन है. अमेरिका में अगर घर में स्‍टारलिंक का कनेक्‍शन लेना है तो उपकरणों के लिए 29,300 रुपये देने होंगे, जबकि हर महीने 10,050 रुपये का खर्चा आएगा. यूके में भी उपकरणों के लिए 29 हजार रुपये और हर महीने 7,900 रुपये खर्च करना होगा. नाइजीरिया में 16,700 रुपये उपकरणों पर तो 2,000 रुपये हर महीने सर्विस पर खर्च होते हैं. ऑस्‍ट्रेलिया में 24,800 रुपये उपकरण के लिए तो 7,650 रुपये हर महीने सर्विस के लिए देने पड़ते हैं. अगर भारत की बात करें तो यहां सर्विस शुरू होने के बाद 37,400 रुपये उपकरणों के लिए और हर महीने सर्विस का खर्चा 7,425 रुपये होगा.

जियो-एयरटेल पर कितना खर्चा
जियो ब्रॉडबैंड का मंथली बेस प्‍लान 399 रुपये है, जिसमें 30 एमबीपीएस की स्‍पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलता है. इंस्‍टॉलेशन फ्री है तो सालाना खर्चा 4,788 रुपये होगा. जियो फाइबर मिड टियर का मंथली प्‍लान 999 रुपये है, जिसमें 150 एमबीपीएस की स्‍पीड, 2 ओटीटी का सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है. सालाना खर्चा 11,988 रुपये आएगा. जियो एयरफाइबर 5जी वायरलेस का मंथली रेंटल 599 रुपये तो सालाना खर्चा 7,188 रुपये होगा. इसी तरह, एयरटेल ब्रॉडबैंड का मंथली रेंटल 499 रुपये तो सालाना खर्चा 5,988 रुपये होगा. एयरटेल एक्‍सट्रीम का मंथली रेंट 799 रुपये और 100 एमबीपीएस की स्‍पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है. एयरटेल एक्‍सट्रीम फाइबर का मंथली रेंट 699 रुपये और स्‍पीड 100 एमबीपीएस की है.

क्‍या है सबसे बड़ी बाधा
स्‍टारलिंक की भारत में सफलता के बीच सबसे बड़ी बाधा उसके उपकरणों पर आने वाला खर्चा है. स्‍टारलिंक के उपकरण और हार्डवेयर पर करीब 37,400 रुपये का खर्चा आएगा, जो इसे जियो व एयरटेल से कहीं ज्‍यादा महंगा बना दे रहा है. इसके अलावा जियो और एयरटेल का मंथली खर्चा भी स्‍टारलिंक के मुकाबले काफी कम है. इसके मुकाबले स्‍टारलिंक का मंथली खर्चा 10 से 15 गुना ज्‍यादा होगा.

स्‍टारलिंक की कितनी स्‍पीड
मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्‍टारलिंक की स्‍पीड 50 से 250 एमबीपीएस है, जो कुछ जगह 1 जीबीपीएस तक रहता है. यह रिमोट एरिया के लिए अच्‍छा माना जाता है. जियो और एयरटेल कई ओटीटी की मुफ्त सर्विस भी देते हैं, जबकि स्‍टारलिंक सिर्फ इंटरनेट इंटरनेट की सर्विस देगा. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि मस्‍क का सैटेलाइट इंटरनेट वाला प्‍लान असल में भारतीयों को कितना महंगा पड़ने वाला है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 12, 2025, 16:25 IST

homebusiness

क्‍या सस्‍ते मोबाइल में भी चलेगा मस्‍क का सैटेलाइट इंटरनेट, कितना महंगा पड़ेगा

Read Full Article at Source