नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और दिग्गज कारोबारी बिल गेट्स ने भारत को एक लैबोरेटरी बताया है, जहां किसी भी चीज को ट्राई किया जा सकता है. अमेरिकी इंटरप्रेन्योर रीड हॉफमैन के पॉडकास्ट में गेट्स ने कहा कि भारत में आप किसी भी चीज का ट्रायल कर सकते हैं. गेट्स पिछले दिनों भारत की यात्रा पर थे और उन्होंने देश में हेल्थ, न्यूट्रीशन व एजुकेशन के क्षेत्र में हुए बदलावों को लेकर काफी सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि पिछले 20 साल में भारत काफी बदल गया है.
बिल गेट्स ने पॉडकास्ट में कहा, ‘भारत एक ऐसे देश का उदाहरण है जहां तमाम मुश्किल चीजें हैं. हेल्थ, न्यूट्रीशन, एजुकेशन, लेकिन इन सभी में सुधार दिख रहा है. बीते साल में यहां के लोग काफी अच्छा जीवन जीने लगे हैं. यहां की सरकार खुद से अपना रेवेन्यू पैदा कर रही और लोगों के बेहतर जीवन पर खर्चा कर रही है. यह एक तरह का लैब है, अगर आप यहां सफल हो गए तो फिर दुनिया के अन्य हिस्सों में जाकर भी सफल हो जाओगे. यह वजह है कि अमेरिका के बाहर हमारे फाउंडेशन का सबसे बड़ा ऑफिस भारत में ही खोला है.’
गेट्स ने की भारत की सराहना
बिल गेट्स ने भारत को वाइब्रेंट देश बताया, भले ही कितनी चुनौतियों का सामना कर रहा हो. उन्होंने कहा कि अगर आप वहां जाओगे तो देखोगे कि यह एक अव्यवस्थित देश है, जहां सड़कों पर आपको ऐसे लोग दिखेंगे जो ढंग से जिंदगी जीने लायक पैसे नहीं कमाते. बावजूद इसके आपको यहां एक उत्साह और जोश दिखेगा.
नेटिजंस के निशाने पर आ गए गेट्स
बिल गेट्स का यह पॉडकास्ट रिलीज होने के बाद आलोचना भी जमकर हो रही है. आलोचकों का कहना है कि भारतीय जमीन को ग्लोबल एक्सपरीमेंट की जगह बताना सही नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने भारत को उत्साही देश बताने पर बिल गेट्स की सराहना भी की है. उनका कहना है कि गेट्स ने भारत के विकास की रफ्तार को सराहा है और इसलिए उनकी मंशा पर ध्यान देना चाहिए न कि शब्दों पर.
सोशल मीडिया पर भिड़ गए लोग
एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘भारत एक लाइब्रेरी है और हम सब भारतीय बिल गेट्स के लिए गिनी पिग हैं. इस व्यक्ति ने सरकार, मीडिया और विरोधी दर सभी को मैनेज कर लिया है. बिना एफसीआरए के इनका कॉरपोरेट ऑफिस यहां खुला हुआ है और हमारा एजुकेशन सिस्टम इन्हें हीरो मानता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, वास्तव में आप हमें कहना क्या चाहते हैं गिनी पिग. आखिर यह किस बारे में है किसी नई दवा के बारे में, नई वैक्सीन के बारे में या फिर विकास के बारे में. आपने देश के एक छोटे से कोने में लोगों को देखा और पूरे भारतीयों के बारे में एक राय बना ली.’
पक्ष में भी बोलने वाले कम नहीं
कई नेटिजंस ने बिल गेट्स के बयान को सही तरीके से न लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि गेट्स का मतलब वेलफेयर प्रोग्राम से था, किसी दवा से जुड़ा हुआ नहीं. एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, भारतीय समाज काफी विविधता वाला है और अगर यहां कोई डेवलपमेंट प्रोग्राम सफल होता है तो बहुत चांस है कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी सफल होगा.
Tags: Bill Gates, Business news, Microsoft founder Bill Gates
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 13:03 IST