क्‍यों बढ़ रहा है अरव‍िंद केजरीवाल का शुगर? ED ने भरी कोर्ट में क‍िया खुलासा

2 weeks ago
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याच‍िका पर ED ने अपना जवाब कोर्ट को दे द‍िया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याच‍िका पर ED ने अपना जवाब कोर्ट को दे द‍िया है.

Arvind Kejriwal Blood Sugar Levels News:अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध करते हुए कह ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : April 18, 2024, 14:42 IST

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने वीडियो कांफ्रेंस के जर‍िए अपने नियमित डॉक्टर से सलाह करने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याच‍िका पर गुरुवार को प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) ने अपना जवाब कोर्ट को दे द‍िया है. ईडी की तरफ से पेश हुए वकील जुहैब हुसैन ने बताया क‍ि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह उनका घर का खाना है. उन्हें घर से आलू पूरी, आम, मिठाई और मिठी चीजें खाने के लिए दी जा रही हैं. हमने जेल ऑथोरिटी से रिपोर्ट मांगी है.

अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ये बयान मीडिया के लिए दे रही है. अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा क‍ि उनका फास्टिंग शुगर 243 था, जोकि बहुत ज्यादा है. केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है. वहीं ईडी ने कोर्ट को बताया क‍ि अरविंद केजरीवाल चीनी वाली चाय पी रहे है.

आपको बता दें क‍ि विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष दायर अपनी याच‍िका में केजरीवाल ने कहा था कि उनका रक्त शर्करा (शुगर) स्तर घट-बढ़ रहा है और वह अपने नियमित डॉक्टर से परामर्श करना चाहते हैं. न्यायाधीश ने ईडी को 18 अप्रैल तक उसका जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए ईडी के वकील ने दलील दी थी कि जेल में ऐसे रोगियों के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं तथा वहां उनका चिकित्सा परीक्षण हो सकता है.

केजरीवाल के वकील ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा क‍ि यदि मैं अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा हूं तो ईडी उसका विरोध क्यों कर रहा है? अदालत ने सोमवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी. ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल पर ‘आबकारी नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन से लेकर दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश’ में लिप्त रहने का आरोप लगाया है.

.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Directorate of Enforcement

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 14:42 IST

Read Full Article at Source