क्या CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर पर जारी हो गया? digilocker.gov.in पर आया बड़ा अपडेट

2 hours ago

Last Updated:May 12, 2025, 13:13 IST

CBSE Board Result 2025: देश-दुनिया के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी होने वाला है. अब डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसा...और पढ़ें

क्या CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर पर जारी हो गया? digilocker.gov.in पर आया बड़ा अपडेट

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट किसी भी वक्त जारी होने वाला है

हाइलाइट्स

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द जारी होंगे.डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए अकाउंट एक्टिवेट करें.रिजल्ट चेक करने के लिए 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड जरूरी है.

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने वाला है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 अब किसी भी वक्त घोषित होने वाले हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 एक साथ जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in के साथ ही डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in और डिजिलॉकर ऐप पर भी सरकारी रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

दुनियाभर के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं (CBSE 10th, 12th Result 2025). डिजिलॉकर ने इस पर जरूरी जानकारी दी है. डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट और एक्स अकाउंट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट और डिजिलॉकर पर नजर बनाकर रखें.

डिजिलॉकर पर आया बड़ा अपडेट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पिछले कई सालों से डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in और ऐप पर भी घोषित किए जा रहे हैं. इस साल भी ऐसा ही होगा. खुद डिजिलॉकर ने इसकी सूचना भी दे दी है. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in खोलते ही उस पर Result will be available soon लिखकर आ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आज या कल में किसी भी वक्त घोषित किया जा सकता है.

एक्टिवेट कर लें डिजिलॉकर अकाउंट

डिजिलॉकर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी एक बड़ा अपडेट दिया है. उसमें साफ लिखा हुआ है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. इसलिए स्टूडेंट्स को आज ही अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट कर लेना चाहिए. बाद में वेबसाइट और ऐप पर ट्रैफिक बढ़ जाने से एक्टिवेशन में परेशानी हो सकती है. डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास कोड नहीं है तो तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करें.

CBSE Class X & XII Results 2025 – Coming Soon!
Get ready to check your results quickly and securely via #DigiLocker.
Activate your account today to avoid last-minute hassle:https://t.co/pSvg3mFQ0k#CBSE #Results2025 #CBSEresults #DigitalIndia #ComingSoon pic.twitter.com/03zMFGJTpg

— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2025

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए डिजिलॉकर अकाउंट कैसे एक्टिवेट करें?

डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अकाउंट एक्टिवेट करना जरूरी है. जानिए अकाउंट एक्टिवेट करने के स्टेप्स:

1- डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए https://cbseservices.digilocker.gov.in पर विजिट करें.

2- Get Started with Account Creation पर क्लिक करें.

3- वहां मांगी गई जानकारी और एक्सेस कोड एंटर करें.

4- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, उस पर ओटीपी आएगा. उसके जरिए डिजिलॉकर अकाउंट को वेरिफाई करें.

5- बस आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट हो गया है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद अपना स्कोरकार्ड यहीं चेक कर सकते हैं.

एक्सेस कोड है सबसे जरूरी

डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके बिना आप अपना अकाउंट न तो एक्टिवेट कर पाएंगे और न ही स्कोरकार्ड देख पाएंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिनों पहले सभी स्कूलों को स्टूडेंट्स के एक्सेस कोड भेज दिए थे. आप अपने स्कूल से संपर्क कर अपना 6 डिजिट डिजिलॉकर सिक्योरिटी कोड मांग सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई रिजल्ट के बाद परसेंटेज और CGPA कैसे निकालें? समझिए पूरा प्रोसेस

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

क्या CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर पर जारी हो गया? digilocker.gov.in पर आया बड़ा अपडेट

Read Full Article at Source