तेलंगाना: कल रिलीज हुए पुष्पा-2 के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. अल्लू अर्जुन के प्रशंसक अभी भी ट्रेलर के प्रभाव से बाहर नहीं आ पाए हैं. केवल बन्नी (अल्लू अर्जुन) के फैंस ही नहीं, बल्कि हर सिनेमा प्रेमी इस ट्रेलर को बार-बार देख रहा है और उसकी तारीफ कर रहा है. ट्रेलर को जिस तरह से सुकुमार ने तैयार किया है, वह दर्शकों को झकझोर कर रख देने वाला है. कहानी का एक भी पहलू उजागर किए बिना उन्होंने दर्शकों में गहरी उत्सुकता पैदा की है. खासतौर पर, ट्रेलर में दिखाए गए कुछ शॉट्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं, जो फिल्म के प्रति रोमांच को कई गुना बढ़ा देते हैं.
ट्रेलर में छुपी जानकारियां
ट्रेलर को देखकर यह साफ होता है कि निर्देशक सुकुमार ने कहानी को बेहद चतुराई से परतों में छुपाकर रखा है. ट्रेलर में कई अहम जानकारियां छुपी हुई हैं, जिनसे दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ गई है. खासतौर पर एक चिट्ठी के शॉट को प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर के एक दृश्य में चिता जलती हुई दिखाई गई है, जिससे दर्शक और फैंस उलझन में हैं कि यह चिता किसकी है. कई नेटिज़न्स का मानना है कि यह चिता अल्लू अर्जुन की है. यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि क्या फिल्म में अल्लू अर्जुन की मौत दिखाई जाएगी.
क्या है मौत का रहस्य?
कुछ रिपोर्ट्स और फैंस की थ्योरी के मुताबिक, ट्रेलर में अल्लू अर्जुन की मौत की अफवाह मात्र है. ऐसा माना जा रहा है कि पुष्पा ने अपनी झूठी मौत रचने के लिए यह साजिश रची है. यह ट्विस्ट फिल्म की कहानी को और रोचक बना सकता है. फैंस के बीच एक और चर्चा यह है कि पुष्पा की मां या रश्मिका (फिल्म में उनकी पत्नी) की मौत हो सकती है. हालांकि इन कयासों पर सच्चाई क्या है, यह जानने के लिए दर्शकों को 5 दिसंबर तक इंतजार करना होगा, जब फिल्म रिलीज होगी.
दमदार कास्ट और विशेष आकर्षण
सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फहद फाजिल, सुनील, अनसूया और धनुंजय खलनायकों की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके साथ ही श्रीलीला एक विशेष गीत पर अपनी प्रस्तुति देंगी, जो फिल्म का बड़ा आकर्षण होगा. पुष्पा-2 का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है. अब देखना होगा कि फिल्म 5 दिसंबर को दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है.
Tags: Allu Arjun, Entertainment news., Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:17 IST