क्या आज आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट? सिर्फ यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

3 weeks ago

नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी में है. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट आज, 29 अक्टूबर 2024 या कल 30 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जा सकता है. इस समय 30 लाख से ज्यादा युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. इससे पहले फरवरी में हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द हो गई थी. तब यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से योगी सरकार को उसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा था. इस साल देशभर से 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था (UP Police Sarkari Result). उनमें से करीब 32 लाख ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा?
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम को दिवाली से पहले जारी करने का आदेश दिया था. इसीलिए माना जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 आज या कल में जारी कर दिया जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले शानदार तोहफा मिल जाएगा. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में एक जैसे अंक आने पर कैसे बनेगा सरकारी रिजल्ट?

UP Police Cut off: यूपी पुलिस कटऑफ कितनी जाएगी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल कटऑफ लिस्ट की बात करें तो इसमें पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 185-195 मार्क्स, ओबीसी को 175-180, अनुसूचित जाति (SC) 115-120 और अनुसूचित जनजाति (ST) को 150-155 के आस-पास मार्क्स हासिल करने होंगे. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी व पीएसटी में सफल होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

How To Check UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें?
नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 चेक कर सकते हैं-

1- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.

2- होमपेज पर UP Police Constable Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.

3- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

4- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे अपने डेस्कटॉप पर सेव कर लें.

5- यहां सर्च बॉक्स में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.

6- अगर लिस्ट में आपका नाम है तो आप सफल हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट कब और कैसे चेक करें? किसे मिलेगी छूट?

Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

October 29, 2024, 13:26 IST

Read Full Article at Source