टीचर नहीं गुंडे हैं...दिवाली पर भी नहीं थम रहा बेगूसराय में बवाल, जानिये मामला

3 weeks ago
एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षक और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग तेज.एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षक और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग तेज.

हाइलाइट्स

बेगूसराय में एमआर जेडी कॉलेज के शिक्षकों पर गुंडागर्दी को लेकर बवाल जारी. छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा, सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका.छात्र संगठनों की पुलिस प्रशासन को चेतावनी, एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एमआर जेडी कॉलेज में 24 अक्टूबर को परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों की पिटाई के मामले ने और तूल पकड़ लिया है. वहीं, एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षक और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं होने से दिन पर दिन इस घटना का विरोध तेज होता जा रहा है. नाराज छात्र संगठन गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भी छात्र संगठनों ने गिरफ्तारी को मांग को लेकर एसबीएसएस कॉलेज में जमकर हंगामा किया. छात्रों की मांग है कि एमआर जेडी कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

इनकी गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता ने कहा है कि घटना के 6 दिन बीत गये हैं इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षकों को गिरफ्तार नहीं किया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस खानापूर्ति करने में लगी हुई है. इस दौरान छात्र नेताओं ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह हो गया, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इससे साफ जाहिर लग रहा है कि कहीं न कहीं पुलिस से मिलीभगत है.

गिरफ्तारी नहीं हुई तो और तेज होगा आंदोलन
छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक एमआरजेडी कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक छात्र संगठन आंदोलन जारी रखेगा. छात्र नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से शिक्षकों के द्वारा बेहरमी से छात्र एवं छात्राओं सहित उनके परिजनों की पिटाई की गई है, इससे साफ हो रहा है कि ये शिक्षक नहीं गुंडे हैं. ऐसे गुंडों को जिला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर उसे जेल भेजे. बता दें कि इस घटना के बाद पूर्व प्राचार्य अशोक सिंह शिक्षक एवं उसके पुत्र प्रिंसिपल अमित कुमार फरार है. अभी तक प्रिंसिपल और शिक्षक पुलिस के पकड़ से बाहर है. इसको लेकर छात्र संगठन के नेताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

24 अक्टूबर को सामने आया था मारपीट का मांमला
बता दें कि 24 अक्टूबर को एमआर जेडी कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा गुंडागर्दी मामला सामने आया था, जहां छात्र एवं छात्राओं सहित परिजनों के साथ जमकर लाठी डांटे से बेरहमी से पिटाई की थी. बता दें कि तब सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया था कि एमआर जेडी कॉलेज में शिक्षकों ने छात्रों के साथ मारपीट की थी जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे. डीएसपी ने छात्रों के हवाले से बताया था कि छात्र एक छात्र पैर टूटा हुआ था और वह छात्र चलने में असमर्थ था. उसके बदले में बहन कॉपी जमा करने के लिए जा रही थी तभी लड़की के साथ शिक्षकों ने मारपीट की. इसी दौरान जब कुछ छात्र एवं अभिभावक बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

छात्र संगठनों में आक्रोश के बावजूद पुलिस एक्शन नहीं
इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित एमआर जेडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. पिटाई से नाराज सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने घंटे तक कॉलेज के पास हंगामा शुरू कर दिया. काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया. लेकिन, छात्रों का कहना था कि जो इसमें दोषी है उसे पर कार्रवाई की जाए. कुछ छात्रों का कहना था कि ये  शिक्षक  गुंडे जैसे व्यवहार करते हैं. उन्होंने बताया है कि छात्रों के साथ गुंडे की तरह शिक्षकों के द्वारा मारपीट की गई. हालांकि शिक्षकों के द्वारा मारपीट का वीडियो भी सामने आया था जिसको लेकर छात्र उग्र होकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया था. पांच दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से छात्र आक्रोशित हैं.

Tags: Begusarai Crime News, Bihar News

FIRST PUBLISHED :

October 29, 2024, 18:23 IST

Read Full Article at Source