हाइलाइट्स
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी के बाद पहली बार कैमरे पर आए पप्पू यादव.पूर्णिया में मीडियाकर्मियों से बताया कि उनको मलेशिया से आया धमकी वाला कॉल. मीडिया से बातचीत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेने से बचते रहे पप्पू यादव.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद पहली बार कैमरा के सामने आकर कहा कि उन्हें मलेशिया से फोन आया था और जो भी बातें थी वह मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही है. मैंने इसकी जानकारी मुख्य सचिव, डीजीपी सबको दे दी. उन्होंने कहा कि मुझे किसी से डर नहीं है क्योंकि मैं सिर्फ अपना काम करता हूं और किसी के निजी जिंदगी में दखल नहीं देता. लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से भी मतलब नहीं है कि कौन क्या कर रहा है. मैं डरता हूं तो भगवान से.
पप्पू यादव ने कहा, कुछ लोग मुझे मरवाना चाहते हैं. हमने सरकार से भी कह दिया है कि हमारी सुरक्षा हटा ले. मेरी सुरक्षा मेरी जनता करेगी. अभी भी हम सुरक्षा घेरे में नहीं है और अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार रात मलेशिया से उन्हें धमकी मिली थी. इसके बाद मैंने वही किया जो एक कानून के मानने वाले को करना चाहिए था. अगर किन्हीं को मारना है तो आकर मार दे. लॉरेंस बिश्नोई के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि यह कौन है मैं उसे जानता भी नहीं हूं. मैंने पुलिस प्रशासन और सरकार को सारी बातें कह दी हैं और अब जो करना है सरकार को और प्रशासन को करना है.
पप्पू यादव ने कहा कि देश के नागरिक पर संकट आता है तो मैं वहां जाता हूं. जो लोग पार्टी के नाम पर आलोचना करते हैं कि हम लोगों से आज जोड़कर आग्रह करते हैं कि ऐसा ना करें. हमको बचपन से ही धमकी आ रही है हम कहां डरे. उन्होंने जेल से अपराध का नेटवर्क संचालित होने पर कहा कि जेल से भिंडरावाला कैसे ऑपरेट होता था. यह सब सरकार समझेगी मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है. किसके साथ सरकार है और किसके साथ नहीं है, हमें जो लगता है हम बताते हैं. सियासत में जो लोग रहते हैं उसकी सुरक्षा सरकार को करनी चाहिये. पप्पू यादव सरकार की सिरदर्दी है और मैं सरकार में अब भीख नहीं मांगूंगा. कानून के तहत हमको बताना था और हमने बताया.
बता दें कि रविवार की आधी रात सांसद पप्पू यादव को एक नंबर से फोन आता है और वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए पप्पू यादव को धमकी देते हुए कहा कि वह उनके बड़े भाई के समान हैं. लॉरेंस बिश्नोई के मामले में वह न पड़े, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने इस बाबत बिहार के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, बिहार डीजीपी और आईजी को मेल कर सूचना दी और जेड कटेगरी की सुरक्षा की मांग की.
गौरतलब है कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 15 दिन पहले सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो टके का बताते हुए सोशल साइट्स एक्स पर लिखा था कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को वह 2 घंटे में निपटा देंगे. इसके बाद पप्पू यादव मुंबई भी गए थे और बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी. इसी क्रम में उन्होंने खुद ट्वीट (एक्स) कर बताया था कि उन्होंने एक्टर सलमान खान से फोन पर बात की थी और उनके साथ होने का आश्वासन दिया है. इसके बाद से पप्पू यादव को थ्रेट कॉल का मामला सामने आया है.
Tags: Bihar News, Gangster Lawrence Vishnoi, Pappu Yadav, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
October 29, 2024, 17:08 IST