'जिसको मारना है आके मार दे..' पप्पू यादव ने क्यों कही यह बात, क्या चाहिए Z...

3 weeks ago

नई दिल्ली. पूर्णयां के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की दबंगई का पुराना इतिहास रहा है. लेकिन, इस बार उनकी दबंगई की चर्चा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद शुरू हो गई है. सांसद पप्पू यादव की दबंग छवि के बारे में अभी तक सिर्फ यूपी-बिहार के ही लोग या फिर कुछ हद तक हरियाणा-पंजाब के लोग ही जानते थे. लेकिन, बीते दिनों बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बयान क्या दे दिया, उनकी चर्चा पूरे देश में होने लगी. अब लॉरेंस बिश्नोई पर दिए बयान के बाद पप्पू की रातों की नींद गायब हो गई है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने गृह मंत्रालय को अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था. अब बोल रहे हैं कि मेरी जो भी सुरक्षा है सब वह वापस ले लो.

अभी दो दिन पहले ही पप्पू यादव ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उनको जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव ने धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस मुहैया कराई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में पप्पू यादव को सुरक्षा की जरूरत है या फिर वे भी चिराग पासवान और सम्राट चौधरी की तरह जेड प्लस सिक्यॉरिटी का सपना पाले बैठे हैं?

पप्पू यादव की चाल या फिर डर?
बता दें कि सोमवार को पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उनका काम है धमकी देना लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है. मैंने चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें. मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसे मारना है आकर मार दे. इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा. मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है हालांकि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं.’

#WATCH पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उन्हें जानलेवा धमकी मिलने पर कहा, “…मैं केवल जनता के कार्यों, झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगा हुआ हूं… यह स्वाभिमान की लड़ाई है, बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है। बाहरी लोगों ने जिस प्रकार… pic.twitter.com/P6aLjLwkPh

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024

क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं पप्पू यादव?
आपको बता दें कि पप्यू यादव के बयान से झलक रहा है कि उनको गृह मंत्रालय ने पहले से ही सुरक्षा मिल रखी है. वह उस सुरक्षा को लौटाने की क्यों बात कर रहे हैं? बता दें कि सांसद को राज्य की पुलिस भी सुरक्षा देती है. बिहार में पप्पू यादव का दबंगई का पुराना इतिहास रहा है. पप्पू यादव के इस छवि के कराण पहले से ही कई से दुश्मनी है. हालांकि, पप्पू यादव एक सांसद भी हैं. खास बात यह है कि बिहार के लोगों की मदद में सबसे आगे रहते हैं. ऐसे में अगर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है तो सरकार को चाहिए कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दे.

MHA अब क्या करेगा?
हालांकि, आमतौर पर गृहमंत्रालय इन मामलों में खुद ही निर्णय ले लेती है. लेकिन, पप्पू यादव अपनी सुरक्षा को लेकर बार-बार रोना रो रहे हैं. इससे यह भी झलक रहा है कि उन्हें कहीं न कहीं चिराग पासवान, सम्राट चौधरी या अन्य बिहारी नेताओं की मिल रही जेड कैटेगरी की सुरक्षा में चलने की चाहत तो नहीं है? सोशल मीडिया में कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई पर उनका बयान भी जेड प्लस सिक्यॉरिटी लेने के लिए ही दिया गया है.

पप्पू यादव की दबंगई चलेगी?
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि मैं मुंबई जाऊंगा और सलमान खान औऱ बाबा सिद्दीकी के परिवार से भी मिलूंगा. पप्पू यादव ने यह कर दिखाया. जबकि, लॉरेंस बिश्नोई ने साफ कह रखा है कि जो सलमान खान का दोस्त है, वह हमारा दुश्मन. ऐसे में पप्पू यादव का मुंबई पहुंच कर सलमान खान से फोन पर बात करना और बाबा सिद्दीकी के घर जाकर उसके बेटे से मिलना बताता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सीधे पंगा लेने के मूड में हैं या फिर सुरक्षा लेने के लिए तानाबाना बुन रहे हैं.

आपको बता दें कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन भी पंजाब की ही रहने वाली हैं. रंजीत रंजन फिलहाल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. इस लिहाज से लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी उनके बारे में काफी कुछ जानता होगा. हो सकता है कि वह पप्पू यादव पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ऐसा स्टेप न ले, क्योंकि दंबग छवि के होने के बावजूद बिहारियों की मदद करते हैं.

Tags: Bihar News, Lawrence Bishnoi, Pappu Yadav, Purnia news

FIRST PUBLISHED :

October 29, 2024, 20:42 IST

Read Full Article at Source