Last Updated:March 18, 2025, 11:44 IST
Kanhaiya Kumar News: कांग्रेस की 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा से दूरी बनाने की खबर आई तो तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं. हालांकि, बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी के कारण उनकी अनुपस्थिति की सच्चाई सामने आई. ब...और पढ़ें

मोतिहारी में कांग्रेस की यात्रा.
हाइलाइट्स
कन्हैया कुमार के कांग्रेस की यात्रा से दूरी बनाने की उड़ी अफवाह.मोतिहारी में कन्हैया कुमार कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी में थे.कांग्रेस पार्टी बिहार में संगठन मजबूत करने की कोशिश में लगी है.पटना/अवनीश कुमार सिंह. क्या बिहार कांग्रेस में सब ठीक है? ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा के बीच यह बड़ा सवाल सियासी गलियारों में इसलिए उठ खड़ा हुआ, क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस की इस यात्रा से दूरी बना ली है. कुछ देर के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया, क्योंकि मंगलवार को जब यह यात्रा निकाली तो मोतिहारी में रहने के बावजूद शहर में निकली कांग्रेस की इस यात्रा में कन्हैया कुमार शामिल नहीं हुए. बताया गया कि वह अपने होटल में ही रुके रहे और इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार का घंटों इंतजार करते रहे. वह यात्रा में जब नहीं पहुंचे तो कन्हैया कुमार के बगैर ही मोतिहारी शहर के अंदर कांग्रेस की यह यात्रा निकाली गई. कई किलोमीटर की यात्रा बिना कन्हैया कुमार के होती रही और तब तक कन्हैया कुमार एक बार भी नजर नहीं आए.
खास बात यह है कि वह सोमवार की शाम तक कई बार कन्हैया कुमार पूरे तौर पर सक्रिय दिखे थे और उनकी तबीयत खराब होने जैसी भी कोई खबर सार्वजनिक तौर पर नहीं है. ऐसे में नई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि कन्हैया रुठ गए हैं. विगत 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के भीतिहरवा से शुरू हुई कांग्रेस की यह यात्रा में कन्हैया कुमार के बगैर निकल जाना, राजनीतिक घटनाक्रम से बड़ी बात कही जा रही थी. लेकिन हकीकत जब सामने आई तो सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चैन की सांस ली. दरअसल, मोतिहारी में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी और कन्हैया कुमार इसी तैयारी में थे. बाद में वह यात्रा में शामिल भी हुए और सभी निर्धारित कार्यक्रम हुए.
दरअसल, ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा के बहाने कन्हैया कुमार को कांग्रेस की का बिहार में चेहरा बनाने की कवायद कही जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस अपने संगठन को दोबारा मजबूत करने के लिए भी यह यात्रा निकाल रही है. बिहार में कांग्रेस की जड़ों को दोबारा मजबूत करने की जिम्मेवारी बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ कन्हैया कुमार को भी सौंपी गई है. इसके चेहरे भी कन्हैया कुमार ही बनाए गए हैं, क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि भी बिहार की है. बिहार कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद में लगी पार्टी कन्हैया कुमार के भरोसे बिहार में आगे बढ़ना चाहती है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
March 18, 2025, 11:44 IST