क्या टेकऑफ के दौरान पायलट ने स्विच से छेड़छाड़ की? एविएशन एक्सपर्ट ने क्या कहा

6 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 13:52 IST

Aviation Expert On AAIB Report: एएआईबी की रिपोर्ट में अहमदाबाद प्लेन क्रैश का कारण टेकऑफ के बाद इंजन बंद होना बताया गया. एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन ने कहा कि पायलट टेकऑफ के दौरान स्विच से छेड़छाड़ नहीं करते.

क्या टेकऑफ के दौरान पायलट ने स्विच से छेड़छाड़ की? एविएशन एक्सपर्ट ने क्या कहा

टेकऑफ के दौरान कोई पायलट स्विचों से छेड़छाड़ नहीं करता : एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

एयर इंडिया फ्लाइट एआई171 क्रैश का कारण इंजन बंद होना बताया गया.टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन बंद हो गए.मार्क मार्टिन ने कहा, पायलट टेकऑफ के दौरान स्विच से छेड़छाड़ नहीं करते.

AAIB Report on Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई. रिपोर्ट में यह बात आई कि टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन के दोनों इंजन बंद हो गए. इसके कारण ही 12 जून को इतना बड़ा हादसा हुआ. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या टेकऑफ के बाद स्विच से छेड़छाड़ की गई? क्या किसी ने रन मोड से कटऑफ मोड में डाल दिया? अब इसे लेकर खुद एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन ने सस्पेंस को खत्म कर दिया है. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 को लेकर आई रिपोर्ट पर एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन ने अपनी राय दी है.

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन ने बताया कि कोई भी पायलट इतना बेवकूफ या लापरवाह नहीं होता कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान जब पूरा ध्यान सामने लगे उपकरणों पर होता है, तब कॉकपिट के बीच वाले हिस्से में लगे स्विचों से छेड़छाड़ करे. बता दें कि यह बोइंग ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई थी.

टेकऑफ के दौरान पायलट का फोकस क्या?

एशिया की एविएशन सेफ्टी कंपनी मार्टिन कंसल्टिंग के सीईओ मार्क मार्टिन ने कहा कि किसी भी पायलट के लिए उड़ान के दौरान टेकऑफ और लैंडिंग सबसे अहम समय होते हैं. उन्होंने कहा कि टेकऑफ के दौरान पायलट का पूरा ध्यान फ्लाइट इंस्ट्रूमेंट्स और विमान को मैन्यूअली उड़ाने पर होता है. आम तौर पर 2 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद ऑटोपायलट लगाया जाता है. इस दौरान पायलट का ध्यान सिर्फ फ्लाइट को कंट्रोल करने पर होता है.

AAIB रिपोर्ट में क्या-क्या?

एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट 171 के इंजनों को ईंधन आपूर्ति करने वाले दोनों ईंधन नियंत्रण स्विच एक के बाद एक ‘रन’ से ‘कटऑफ’ पोजिशन में चले गए, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए. जांच रिपोर्ट के अनुसार, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को दूसरे से पूछते हुए सुना गया कि उसने ईंधन बंद क्यों किया, जिसके जवाब में दूसरा पायलट कहता है कि उसने ऐसा नहीं किया.

मार्टिन ने छेड़छाड़ की थ्योरी पर क्या कहा?

मार्टिन ने कहा कि इस रिपोर्ट का सभी 787 ऑपरेटरों पर वैश्विक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह लगभग असंभव है कि कोई भी पायलट, खासकर टेकऑफ के दौरान, थ्रस्ट लेवल के पीछे लगे स्विचों में दखलंदाजी या छेड़छाड़ करना चाहेगा. ज्यादा से ज्यादा, आप कॉकपिट के आगे वाले पैनल में लगे लैंडिंग गियर को ऊपर उठाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, या फ्लैप्स को ऊपर उठाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूरी, व्यापक जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना जरूरी है.

कौन उड़ा रहा था विमान?

बता दें कि विमान के दोनों पायलट के पास उड़ान से पहले पर्याप्त आराम का समय था. को-पायलट उड़ान संचालित कर रहा था, जबकि मुख्य पायलट उड़ान की निगरानी कर रहा था. फ्लाइट एआई171 का चालक दल हवाई अड्डे पर पहुंचा था और उड़ान से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया था, जिसमें वे उड़ान के लिए फिट पाए गए थे. विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 15 बिजनेस क्लास में और 215 इकोनॉमी क्लास में थे.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

homenation

क्या टेकऑफ के दौरान पायलट ने स्विच से छेड़छाड़ की? एविएशन एक्सपर्ट ने क्या कहा

Read Full Article at Source