क्या दान दो टिकट लो था कांग्रेस का फॉर्मूला? नेशनल हेराल्ड केस में बड़ा खुलासा

5 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 15:42 IST

Herald Case Update: ED की रिपोर्ट में दावा- यंग इंडियन के ज़रिए अरबों की संपत्ति हथियाई गई. चंदा देने वालों को टिकट देना कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा था? पढ़िए नेशनल हेराल्ड केस की इनसाइड स्टोरी.

क्या दान दो टिकट लो था कांग्रेस का फॉर्मूला? नेशनल हेराल्ड केस में बड़ा खुलासा

नेशनल हेराल्ड केस में ED के नए दावे से हड़कंप. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

ED ने यंग इंडियन पर चैरिटी की आड़ में संपत्ति कब्जाने का आरोप लगाया.50 लाख के बदले 2,000 करोड़ की संपत्ति और राजनीतिक लाभ की बात.सोनिया-राहुल समेत कांग्रेस के बड़े नेता जांच के घेरे में.

Herald Case Update: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताजा रिपोर्ट ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड जिस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का सीधा नियंत्रण है के जरिए सिर्फ चैरिटी के नाम पर अरबों की संपत्ति पर कब्जा किया गया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि क्या वाकई दान देने वालों को कांग्रेस ने चुनावी टिकट भी थमा दिए? ED की रिपोर्ट में इसे संभावित राजनीतिक लाभ के बदले दिया गया चंदा करार दिया गया है.

शनिवार को दिल्ली की अदालत में दायर दस्तावेजों में ED ने साफ तौर पर कहा कि यंग इंडियन को “नॉन-प्रॉफिट” कंपनी दिखाया गया. लेकिन उसका वास्तविक काम AJL की 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्तियों को हथियाना था. ED ने दावा किया कि कोई भी चैरिटेबल काम जमीन पर नहीं हुआ और चंदा देने वालों को कांग्रेस में टिकट देना ‘सिस्टमेटिक पैटर्न’ जैसा लग रहा है.

पढ़ें- ‘सोनिया और राहुल गांधी कोर्ट को गुमराह कर रहे…’ नेशनल हेराल्ड केस में ED के वकील ने कोर्ट में दलीलें दीं

₹0 निवेश, ₹2,000 करोड़ की मिल्कियत!
ED ने बताया है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के सभी शेयर सिर्फ 50 लाख रुपए में यंग इंडियन कंपनी को ट्रांसफर कर दिए गए. हैरानी की बात ये है कि ये 50 लाख रुपए भी यंग इंडियन ने खुद नहीं दिए, बल्कि ये रकम कोलकाता की एक कंपनी डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड ने दी थी. कंपनी ने बतौर लोन दिया. इसके बदले यंग इंडियन को AJL की सभी संपत्तियां जिनमें दिल्ली, मुंबई, भोपाल और पटना जैसे शहरों में प्राइम लोकेशन की बिल्डिंग्स शामिल हैं का पूरा नियंत्रण मिल गया.

सोनिया–राहुल का सीधा संबंध
ED ने इस डील को “प्रत्यक्ष राजनीतिक नेतृत्व द्वारा नियंत्रित धोखाधड़ी” बताया है. यंग इंडियन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस निदेशक रह चुके हैं. राहुल और सोनिया के खिलाफ पूछताछ हो चुकी है और मामले में नियमित सुनवाई चल रही है.

क्या आगे बढ़ेगा केस?
अब जब ED ने यह सनसनीखेज आरोप अदालत में दायर कर दिया है केस की दिशा निर्णायक मोड़ पर है. क्या कांग्रेस के बड़े नामों पर कार्रवाई होगी? या एक बार फिर यह ‘राजनीति बनाम जांच एजेंसी’ की बहस में उलझेगा. इसका जवाब आने वाले हफ्तों में अदालत से मिल सकता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

क्या दान दो टिकट लो था कांग्रेस का फॉर्मूला? नेशनल हेराल्ड केस में बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source