शिमला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारणी के गठन की प्रकिया जल्द शुरू होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सीएम से बैठक के बाद प्रकिया शुरू की जाएगी. सीएम फिलहाल सिरमौर दौरे पर हैं और मंगलवार शाम को शिमला लौटेंगे. उसके बाद ही प्रतिभा सिंह सीएम से मुलाकात कर नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा करेंगी. सीएम के अलावा डिप्टी सीएम से भी चर्चा की जाएगी और उसके बाद हिमाचल प्रभारी और कांग्रेस आलाकमान के साथ चर्चा कर नामों की घोषणा की जाएगी. हालांकि, इस सब के बीच सीएम सुक्खू और वीरभद्र सिंह गुट को लेकर सबकी नजरें रहेंगी.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की नई टीम में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन होगा. साथ ही वरिष्ठ और युवा नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. दिसंबर से पहले नई कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाएगी. सबसे पहले संगठन महासचिव और कोषाध्यक्ष की होगी नियुक्ति होगी, उसके बाद बाकी पदाधिकारियों को लेकर फैसला लिया जाएगा. जानकारी ये भी है कि पार्टी एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू करेगी, जिसके चलते सत्ता में पद हासिल करने वाले नेताओं को कार्यकारिणी में नहीं मिलेगा स्थान. नई कार्रकारिणी के गठन में सीएम सुक्खू का भी पूरा दखल रहेगा.
इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और वर्तमान सरकार में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि संगठन में बदलाव बेहतरी के लिए होता है, ये रूटीन प्रोसेस है. उन्होंने कहा कि ये बदलाव काफी समय से लंबित था और लोकसभा चुनावों के बाद अपेक्षित था. उन्होंने कहा कि इस प्रकिया में निष्क्रिय लोगों को हटाया जाएगा और कर्मठ कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा. अवस्थी ने कहा कि एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला पहले से लागू था, इसकी पालना की जाएगी. साथ ही कहा कि कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान मिलना चाहिए क्योंकि संगठन की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता ही होता है.
सरकार के अलावा निगमों बोर्डों में ओहदेदारों को नई कार्यकारिणी में जगह नहीं दी जाएगी. नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए हर पदाधिकारी का पूर्व का रिकार्ड भी देखा जाएगा. संभावना इस बात की भी है कि कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहले ही साफ कर चुकी हैं कि संगठन में काम करने वालों को ही कार्यकारिणी में जगह मिलेगी, इस बदलाव के साथ ही 2027 के चुनावों की तैयारी भी शुरू की जाएगी. इसके चलते महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और अन्य अग्रणी संगठनों के कुछ पदाधिकारियों को प्रमोट कर प्रदेश कार्यकारिणी में लाया जा सकता है.
हॉलीलॉज और सीएम में फिर होगा टकराव
कांग्रेस में गुटबाजी के लिहाज से देखें तो दिलचस्प ये भी रहेगा कि सीएम सुक्खू और हॉलीलॉज (वीरभद्र सिंह का आवास) के करीबियों को कहां किस स्थान पर जगह दी जाती है. सभी गुटों को एकजुट रखने के लिए किस तरह का समन्वय बनाया जाएगा, ये देखना भी अहम रहेगा. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने जैसे ही कार्यकारिणी को भंग किया है उसके बाद से ही कई नेता अपने-अपने लोगों को नई कार्यकारिणी में स्थान देने के लिए लॉबिंग शुरू कर चुके हैं.
Tags: CM Virbhadra Singh, Congress, Sukhvinder Singh Sukhu, Vikramaditya Singh
FIRST PUBLISHED :
November 12, 2024, 14:08 IST