Last Updated:November 19, 2025, 17:30 IST
Anmol Bishnoi: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के भारत आने के बाद जांच एजेंसियां लॉरेंस और अनमोल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. सलमान खान के घर पर हुई गोलाबारी, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और पूरे बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गुत्थी सुलझ सकती है.
लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.नई दिल्ली. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अब भारतीय जांच एजेंसियों के सामने कई राज उगल सकता है. अनमोल बिश्नोई का अमेरिका से भारत प्रत्यार्पण होना जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित होने जा रहा है. खासकर उन मामलों में, जो हाल के दिनों में काफी चर्चित रहा था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां एक ऐसी रणनीति पर काम कर रही हैं, जिसके तहत जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की अनसुलझी गुत्थी सुलझ सकती है. इसमें सबसे प्रमुख है अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी की घटना की तह तक जाना.
कानून के जानकार कहते हैं कि किसी केस में दो आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने को ‘कन्फ्रंटेशन’ कहते हैं. अनमोल और लॉरेंस का यह कन्फ्रंटेशन जांच एजेंसियों को आगे की जांच में मदद करेगा. खासकर न्यायिक प्रक्रिया को पूरी करने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है. क्यों कि लॉरेंस और अनमोल दोनों भाई हैं और इन सभी घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर आकर यह बताना कि मैंने बदला लिया, यह बताता है कि इसके पीछे गहरी साजिश है. ऐसे में दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना इस केस को अंजाम तक पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगा.
क्या लॉरेंस और अनमोल का होगा अब आमना-सामना?
जांच एजेंसियां सलमान खान केस के बाद असली सच को सामने लाएगी. यह पता चलेगा कि गैंग का नेतृत्व भारत से गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई कर रहा था या विदेश से अनमोल के हाथ में कमान थी? अनमोल विदेशों में बैठकर गैंग के वित्तीय लेनदेन यानी फ़ंडिंग और हथियारों की आपूर्ति को संभालता था? लॉरेंस के साथ कन्फ्रंटेशन से गैंग के अंतरराष्ट्रीय संबंधों, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य देशों में छिपे गुर्गों के बारे में ठोस जानकारी मिल सकती है.
किन-किन केस की गुत्थी सुलझेगी?
अनमोल बिश्नोई के भारत आने से कई जटिल केसों का खुलासा होने की संभावना है. खासर सलमान खान के घर पर गोलाबारी की घटना पर कुछ नए खुलासे हो सकते हैं. इस घटना की जिम्मेदारी अनमोल ने ही ली थी. उसके गिरफ्तार होने के बाद यह साफ होगा कि इस हमले की साजिश कहां रची गई, कितना पैसा इस्तेमाल हुआ और गोली चलाने वालों को किसने निर्देश दिए थे?
सलमान खान केस की जांच हो सकती है.
सलमान खान केस पर क्यों सबकी निगाहें?
इसके बाद जांच एजेंसी सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बारे में भूी पूछताछ करेगी. इस मामले में भी अनमोल की भूमिका जांच के दायरे में रही है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद अनमोल देश से भाग गया था. पूछताछ से साजिश के अंतिम पेंच भी सुलझ सकते हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी बिश्नोई गैंग की साजिश मानी जा रही है. अनमोल से पूछताछ में साजिशकर्ताओं की भूमिका स्पष्ट होगी.
एनआईए फिलहाल अनमोल को अपनी रिमांड पर रखकर जांच कर रही है. आगे के लिए जांच एजेंसी कोर्ट की अनुमति से पहचान परेड करा सकती है. सबसे पहले गवाहों से अनमोल की पहचान यानी शिनाख्त कराई जाएगी, वॉयस सेंपल और अन्य तरह के सबूत जुटाए जाएंगे. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र की पुलिस भी अनमोल बिश्नोई को रिमांड पर लेने के लिए तैयार है. इन राज्यों की पुलिस अपने-अपने राज्यों में दर्ज अपराधों की गुत्थी सुलझाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेंगी. ऐसे में एनआईए उसके अंतरराष्ट्रीय ईमेल, सोशल मीडिया चैट और मनी ट्रांसफर से जुड़े साक्ष्यों को कन्फ्रंटेशन के दौरान पेश कर सकती है. यह कन्फ्रंटेशन बिश्नोई गैंग की कमर तोड़ सकता है और भारत में संगठित अपराध के नेटवर्क को समझने के लिए एक निर्णायक कदम साबित होगा.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 17:30 IST

1 hour ago
