Last Updated:November 07, 2025, 08:09 IST
Pune Land Deal: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से तूफान आने की आहट तेज हो गई है. जमीन खरीद-फरोख्त मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सरकारी अधिकारियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.
पुणे लैंड स्कैम मामले में अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर एफआईआर दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)Pune Land Deal: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार नई मुसीबत में घिर गए हैं. जमीन घोटाले में फंसे उनके बेटे पार्थ पवार पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला सरकारी जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचने से जुड़ा है. विपक्षी पार्टियां पहले से ही इसको लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं, ऐसे में यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे से जुड़ा होने की वजह से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. अब इसमें बड़ा एक्शन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़े जमीन घोटाला मामले में पुणे पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस ने तीन लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया है. पार्थ पवार पर आरोप है कि उनकी कंपनी Amadea Enterprises ने पुणे के मंडावा इलाके में 1800 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को सिर्फ 300 करोड़ में खरीद ली. Amadea Enterprises में दो पार्टनर हैं, जिनमें एक पार्थ पवार भी हैं. एक और आरोप यह है कि 21 करोड़ स्टाम्प ड्यूटी की जगह पर सिर्फ 500 के स्टाम्प पर सारे काम हुए हैं. दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पार्थ पवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
तहसीलदार और सब-रजिस्ट्रार सस्पेंड
इस हाईप्रोफाइल मामले में सरकारी अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. तहसीलदार और एक सब-रजिस्ट्रार को सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अधिकारियों के नाम सूर्यकांत येवले और आरबी तारु हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा था, ‘मैंने रेवेन्यू और लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट से इस मामले में जानकारी मांगी है. इस मुद्दे की जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं. प्रथम दृष्टया मामला गंभीर प्रतीत होता है. हालांकि, अभी मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है. उपमुख्यमंत्री भी इस प्रकार की किसी गड़बड़ी का समर्थन नहीं करेंगे. हमने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि यदि अनियमितताएं पाई गईं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
November 07, 2025, 07:40 IST
क्या है 300 करोड़ की वह लैंड डील, जिसमें फंस गए अजित पवार के बेटे पार्थ?

2 hours ago
