क्या होती है स्विस प्रीजन सेल, जो आर्थर रोड जेल में मेहुल चोकसी के लिए बनाई गई

6 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 13:16 IST

Swiss Prison Cell: भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी तो आर्थर जेल की विशेष प्रीजन सेल में रखा जाएगा, जिसमें यूरोपीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं, निजी वॉशरूम, टीवी और सुरक्षा इंतजाम हैं.

क्या होती है स्विस प्रीजन सेल, जो आर्थर रोड जेल में मेहुल चोकसी के लिए बनाई गईये है मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12, जहां भगोड़े जौहरी मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद रखा जाएगा.

Swiss Prison Cell: 13,850 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने के भारत का आठ साल का प्रयास आखिरकार सफल हो गया. बेल्जियम की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि चोकसी प्रत्यर्पण में कोई कानूनी बाधा नहीं है और उसके खिलाफ आरोप इतने गंभीर हैं कि इसे उचित ठहराया जा सकता है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और रिसर्च एंड एनॉलिसिस विंग (रॉ) जैसी एजेंसियां ​​2 जनवरी 2018 को देश से भागने के बाद से ही भगोड़े मेहुल चोकसी का पीछा कर रही थीं. अदालत के आदेश में कहा गया है कि चोकसी बेल्जियम का नागरिक नहीं, बल्कि एक विदेशी नागरिक है. उसे भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर 11 अप्रैल, 2025 को एंटवर्प में गिरफ्तार किया गया था.

भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम की अदालत को मुंबई की आर्थर रोड जेल, विशेष रूप से बैरक नंबर 12 की तस्वीरें भी सौंपी हैं, जो भारत के सबसे वांछित भगोड़ों में से एक का इंतजार कर रही है. यह 46 वर्ग मीटर की बैरक है, जिसमें निजी वॉशरूम और बुनियादी सुविधाओं से युक्त दो सेल हैं. ये तस्वीरें चोकसी के इस दावे का खंडन करने के लिए साझा की गईं कि भारतीय जेलें अत्यधिक भीड़भाड़ वाली और असुरक्षित हैं. 

कुछ इस तरह की दिखेगी स्विस प्रीजन सेल. ये तस्वीर बेल्जियम की अदालत को सौंपी गयी है.

बुटीक होटल जैसा कमरा
भारत द्वारा बेल्जियम को सौंपी गई तस्वीरों में एक ऐसी जगह दिखाई दे रही है जो जेल की कोठरी से ज्यादा किसी बुटीक होटल के कमरे जैसा लगता है. चमचमाता बाथरूम और टाइलों वाला क्षेत्र उस कठोर, बेरहम माहौल से बिल्कुल अलग है जिसे आमतौर पर जेल जीवन से जोड़ा जाता है. जिस कोठरी में उसे रखा जाएगा उसे कैदी प्रबंधन के यूरोपीय मानकों के अनुरूप सुसज्जित किया गया है. इस बैरक को तीन तरफ से 20 फीट जमीन साफ करके स्टील के ढांचे से सुरक्षित किया गया है ताकि जेल के अंदर रोशनी और हवा का सही तरीके से आवागमन हो सके. चौड़ा गलियारा कोठरी की ओर जाता है. भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज में कहा गया है कि सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति के लिए पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं.

मनोरंजन के लिए टीवी भी
मेहुल चोकसी को जिस सेल में रखा जाएगा उसके बारे में दस्तावेज में कहा गया है: “सेल में प्राकृतिक रोशनी के पर्याप्त इंतजाम हैं. सेल में एक मुख्य द्वार, तीन खिड़कियां और पांच ऊपरी वेंटिलेटर हैं जो क्रॉस वेंटिलेशन के साथ ताजी हवा सुनिश्चित करते हैं. लाइटें जलने पर छह लटकी हुई ट्यूबलाइटें सेल में पर्याप्त रोशनी प्रदान करती हैं. हवा का पर्याप्त संचार बनाए रखने के लिए तीन सीलिंग फैन भी लगे हैं. समाचार और मनोरंजन के लिए एक टीवी भी लगा है. भारतीय वकीलों ने चोकसी के मामले की सुनवाई कर रही बेल्जियम की अदालत को (तस्वीरों के साथ) यह भी बताया है कि सेल से जुड़ा एक रास्ता वॉशरूम तक जाता है, जो सभी जरूरी सुविधाओं से लैस है. दस्तावेज में आगे कहा गया है, “बैरक के बाहर कैदियों के लिए एक लंबा टहलने का क्षेत्र है जहां वह सुबह या शाम टहल सकते हैं.

सभी राज्यों में बनेगी ऐसी सेल
यह घटनाक्रम केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा सभी राज्यों से भगोड़ों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कम से कम एक जेल सेल बनाने का आग्रह करने के तुरंत बाद आया है. बेल्जियम की अदालत ने हाल ही में चोकसी की गिरफ्तारी को बरकरार रखा है जो भारत सरकार के अनुरोध पर हुई थी और उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया है. अदालत ने पाया कि चोकसी द्वारा जेल की खराब स्थिति का हवाला देने के लिए पेश किए गए दस्तावेज तिहाड़ जेल के थे और उसके मामले पर लागू नहीं होते. अदालत ने यह भी कहा कि यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि चोकसी को मई 2021 में भारतीय अधिकारियों के निर्देश पर एंटीगा में अपहरण कर लिया गया था और इस आरोप को खारिज कर दिया कि उसका प्रत्यर्पण किसी राजनीतिक या सैन्य अपराध के लिए मांगा जा रहा था. 13,850 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामलों में वांछित चोकसी (65) प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया में है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 23, 2025, 13:16 IST

homeknowledge

क्या होती है स्विस प्रीजन सेल, जो आर्थर रोड जेल में मेहुल चोकसी के लिए बनाई गई

Read Full Article at Source