Last Updated:November 26, 2025, 15:42 IST
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कीरतपुर मनाली फोरलेन पर फोर्च्युनर और कार की टक्कर में शुभम की मौत हो गई, छह घायल हुए. गड़ामौड़ टोल प्लाजा के पास कैंटर पलटने से चालक घायल. फोरलेन पर लगातार हादसे भी होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, फोरलेन पर स्पीड को लेकर कैमरे भी लगी हैं.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कीरतपुर मनाली फोरलेन पर टनल नंबर के के मुहाने पर हादसे में युवक की मौत हो गई.बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कीरतपुर मनाली फोरलेन पर टनल नंबर के के मुहाने पर हादसे में युवक की मौत हो गई. यूपी के नोएडा की तेज रफ्तार फोर्च्युनर गाड़ी ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौत हो गई. घायल युवक काफी देर तक कार में फंसा रहा, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक अन्य हादसे में छह लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंदर नगर का शुभम अपनी कार में चंडीगढ़ जा रहा था. चक्का गांव के युवक शुभम के साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे. इस दौरान जैसे ही टनल के मुहाने पर उसकी कार पहुंची तो सामने से आ रही फॉर्च्युनर से उसकी टक्कर हो गई.शुभम काफी देर तक अंदर ही फंसा रहा, क्योंकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया था. जैसे तैसे उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शुभम अपने माता पिता का इकलौता बेटा था.
उधर, बिलासपुर में ही गड़ामौड़ टोल प्लाजा के पास ढलान पर कैंटर अचानक पीछे की ओर लुढ़ककर सड़क पर पलट गया जिसमें चालक घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंटर चालक वाहन को टोल प्लाजा के पास खड़ा कर एंट्री टैक्स की पर्ची कटवाने गया था और इस बीच गाड़ी अचानक ढलान पर पीछे की ओर सरकने लगी और सड़क पर जा पलटी. सौभाग्य से उस समय पीछे कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा होना तय था.
मंडी जिले के जोगिंदर नगर का शुभम अपनी कार में चंडीगढ़ जा रहा था.
कैंटर चालक ने बताया कि वह सिरसा से टेंट का सामान लेकर मंडी–सुंदरनगर की ओर जा रहा था. उसके अनुसार, गाड़ी गियर में खड़ी थी और सुरक्षा के लिए पत्थर भी लगाया हुआ था, लेकिन पता नहीं चला कि वाहन कैसे अनियंत्रित होकर नीचे की ओर खिसक गया.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
November 26, 2025, 15:42 IST

17 minutes ago
