खरीदते हैं ऑनलाइन दूध? 1 लीटर के पैकेट के चक्‍कर में बुजुर्ग ने गंवाए 18 लाख

3 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 23:37 IST

Mumbai News Today: मुंबई की 71 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन दूध ऑर्डर करते समय 18.5 लाख रुपए गंवा दिए. ठग ने लिंक भेजकर फोन हैक किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खरीदते हैं ऑनलाइन दूध? 1 लीटर के पैकेट के चक्‍कर में बुजुर्ग ने गंवाए 18 लाखपुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)

मुंबई. ठग लोगों को चूना लगाने के नए नए तरीके ढूंढ़ ही लेते हैं. आज के वक्‍त में दुनिया भर की कंपनियां ऑनलाइन मोबाइल एप के माध्‍यम से घर बैठे-बैठे दूध उपलब्‍ध करा रही हैं. इसी स्‍कीम से जुड़ी एक महिला ठगी का शिकार हो गई. मुंबई की एक 71 साल की बुजुर्ग महिला ने एक लीटर दूध ऑनलाइन ऑर्डर करने की कोशिश में बैंक अकाउंट से 18.5 लाख रुपए गंवा दिए. दरअसल, वडाला निवासी महिला ने एक ऑनलाइन डिलीवरी एप से दूध ऑर्डर करने की कोशिश की. जिसके बाद दो दिनों में उसकी पूरी जमा-पूंजी ठग ली गई. जब महिला को पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

ठगों ने मैसेज में लिंक भेजा था
पुलिस ने बताया कि मामला 4 अगस्त का है. महिला को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को दूध कंपनी का एक अधिकारी दीपक बताया. ठग ने महिला को उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजकर दूध ऑर्डर करने के लिए जानकारी मांगी. ठग ने महिला से कहा कि वह कॉल डिस्कनेक्ट किए बिना लिंक पर क्लिक करे और निर्देशों का पालन करे. एक घंटे से ज्यादा समय तक कॉल चलने के कारण महिला ऊब गई और उसने फोन काट दिया. लेकिन अगले दिन महिला को दोबारा ठग का फोन आया. उसने बुजुर्ग से और और जानकारी जुटाई.

तीन बैंक अकाउंट से निकाला पैसा
महिला जब बैंक गई तो उसे पता चला कि उसके एक खाते से 1.7 लाख रुपए निकाले गए हैं. आगे जांच करने पर पता चला कि उसके दो और बैंक खाते भी खाली कर दिए गए थे. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता के तीनों बैंक खाते खाली होने से उसे 18.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ. आरोपी ने महिला के मोबाइल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसका फोन हैक कर लिया था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

First Published :

August 16, 2025, 23:21 IST

homemaharashtra

खरीदते हैं ऑनलाइन दूध? 1 लीटर के पैकेट के चक्‍कर में बुजुर्ग ने गंवाए 18 लाख

Read Full Article at Source