Last Updated:April 04, 2025, 19:27 IST
Gujarat crime news: वडोदरा में खाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. पति ने थप्पड़ मारा तो पत्नी मायके चली गई. गुस्से में आकर साले पहुंचे और बहनोई का कान काट डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर
वडोदरा के बापोड़ इलाके में एक मामूली घरेलू बात ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया. जय अंबे नगर में रहने वाले उज्ज्वलभाई वीरमगामिया दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. रोज की तरह जब वह काम से लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन पत्नी ने जवाब दिया कि उसने खाना नहीं बनाया है. बस, इसी बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.
पत्नी पर हाथ उठाया तो बिगड़ गया मामला
झगड़ा इतना बढ़ा कि गुस्से में उज्ज्वलभाई ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया. यह घटना सुनकर पत्नी बुरी तरह आहत हुई और वह अपने मायके चली गई, जो पास में ही था. कुछ देर बाद उसके माता-पिता और दो भाई दीपक व राहुल, उज्ज्वलभाई के घर पहुंचे. वहां दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका.
साले ने बहनोई का काटा कान
गुस्से में आकर दोनों सालों ने उज्ज्वलभाई के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान राहुल नाम के साले ने तो हद पार करते हुए उज्ज्वलभाई का कान काट लिया. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें अस्पताल में टांके लगवाने पड़े.
पुलिस तक पहुंचा झगड़ा
उज्ज्वलभाई ने इस पूरी घटना की शिकायत कपूराई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस ने पत्नी राजेश्रीबेन, दोनों साले दीपक और राहुल खावड़िया और सास हंसा खावड़िया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अब कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
छोटी बात बन गई बड़ी लड़ाई
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे घर के अंदर की छोटी सी कहासुनी भी बड़ा विवाद बन सकती है, अगर गुस्से पर काबू न रखा जाए. घर की बात अगर घर में ही सुलझा ली जाए तो शायद किसी का कान न कटता और पुलिस स्टेशन तक बात न पहुंचती.
Location :
Vadodara,Gujarat
First Published :
April 04, 2025, 19:27 IST
खाने पर पति से झगड़ा, पत्नी घर छोड़ मायके चली गई, गुस्साए साले ने जीजा का...