खास पार्टी को वोट देने पर चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, घर में घुसकर मारपीट

2 hours ago

Last Updated:November 10, 2025, 07:42 IST

Bihar Chunav Munger Election : मुंगेर में 6 नवंबर को पहले चरण का चुनाव खत्म होने के बाद अब चुनाव के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. एक खास प्रत्याशी को वोट देने के मामले को लेकर एक खास वर्ग की ओर से उसके घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

खास पार्टी को वोट देने पर चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, घर में घुसकर मारपीटचुनावी रंजिश में मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित अशोक चौधरी

मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को संपन्न होने के बाद मुंगेर जिले में चुनावी कड़वाहट के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी संदलपुर मोहल्ले में रविवार देर शाम एक खास प्रत्याशी के लिए चुनावी काम करने की रंजिश में अपराधी प्रवृत्ति के कन्हैया यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर संजय चौधरी के घर पर धावा बोल दिया. आरोपी न केवल घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, बल्कि संजय चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की और घरेलू सामानों में व्यापक तोड़फोड़ की.

मुंगेर में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट

पीड़ित संजय चौधरी ने बताया कि कन्हैया यादव पहले से ही इलाके में दबंगई के लिए कुख्यात है. वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट करता रहता है. रविवार रात करीब 9 बजे कन्हैया यादव अपने 8-10 साथियों के साथ घर पहुंचा और दरवाजा तोड़ते हुए चिल्लाया, तुमने फलाना पार्टी के लिए चुनाव में काम क्यों किया? आज तुम्हारी खैर नहीं! इसके बाद सभी ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से संजय और उनके परिवार पर हमला बोल दिया. संजय की पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां को भी नहीं बख्शा गया. घर में रखे फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और बर्तन सब तहस-नहस कर दिए गए.

मामले की जांज में जुटी मुंगेर पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अध्यक्ष रूबी कांत कश्यप ने स्वयं टीम के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से तोड़फोड़ के अवशेष और कुछ हथियार बरामद किए हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया, आरोपी कन्हैया यादव अपराधी प्रवृत्ति का शख्स है. उसके खिलाफ पहले भी मारपीट, अवैध वसूली और जमीन कब्जाने के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी जाएगी.

चुनाव बाद हिंसा पर EC ने संज्ञान लिया

इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि चुनाव के दौरान कन्हैया यादव एक विशेष उम्मीदवार के लिए खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा था. वोटिंग के बाद भी उसने कई घरों में धमकी भरे फोन किए थे. छोटी संदलपुर के निवासी कह रहे हैं कि चुनाव के नाम पर गुंडई नहीं चलेगी. प्रशासन को सख्ती दिखानी होगी नहीं तो ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे.चुनाव आयोग ने भी मुंगेर में पोस्ट-इलेक्शन वायलेंस पर संज्ञान लिया है.

बिहार में 15 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी थानों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की चुनावी रंजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है. यह घटना बिहार में चुनावी हिंसा की उस कड़ी को और मजबूत करती है जो वोटिंग खत्म होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही. मुंगेर सहित कई जिलों में अभी तक 15 से ज्यादा ऐसी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं जहां हार-जीत की रंजिश में मारपीट और तोड़फोड़ की वारदातें हुई हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 10, 2025, 07:42 IST

homebihar

खास पार्टी को वोट देने पर चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, घर में घुसकर मारपीट

Read Full Article at Source