मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत कंफर्म करने के लिए शूटर हॉस्पिटल गया था. वह काफी देर तक भीड़ में खड़ा रहा ताकि यह कन्फर्म हो जाए कि बाबा सिद्दीकी की जान गई या नहीं. इसे लेकर खुद बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने पुलिस के सामने खुलासा किया है.
जी हां, बाबा सिद्दीकी के शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने पुलिस को बताया है कि फायरिंग के बाद उसने अपनी शर्ट बदली, पार्किंग में खड़ी एक कार के नीचे बंदूक फेंकी और लीलावती अस्पताल के लिए एक ऑटो लिया था. वह अस्पताल इसलिए गया ताकि यह कन्फर्म हो सके कि उसे जो काम सौंपा गया था, क्या वो उसे अंजाम’ दे पाया है या नहीं. कन्फर्मेशन के लिए वह अस्पताल के बाहर काफी देर तक भीड़ में खड़ा रहा.
अस्पातल ने मृत घोषित किया था
बाबा सिद्दीकी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. इसके बाद शिवा ठाणे के रास्ते पुणे भाग गया और 10 नवंबर को यूपी में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार होने से पहले लखनऊ पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि शिवा और उसके दो साथी शूटर्स ने प्लान बनाया था कि अगर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अलग हो जाते हैं तो उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे. दोनों शूटर्स को गोलीबारी के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
शिवा भागने में रहा था कामयाब
पुलिस ने फायरिंग के तुरंत बाद दो शूटरों धर्मराज कश्यप (21) और गुरमेल सिंह (23) को पकड़ लिया था, जबकि शिवा भागने में सफल रहा. जब पुलिस इलाके में तलाशी कर रही थी, तब फेंका गया बैग दो दिन बाद मिला. खड़ी कार एक लोकल व्यक्ति की थी जो हफ्तों से इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा था. पुलिस को एक तुर्की टिसास पिस्तौल मिली, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर फायरिंग के लिए किया गया था, और दो दर्जन से अधिक गोलियां और शिवा की इस्तेमाल की हुई शर्ट मिली.
अब तक कितने अरेस्ट?
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. दशहरे की शाम को शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. उस वक्त वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर थे. पटाखों के शोर में शूटरों ने उन पर गोलियां बरसा दी थी.
Tags: Mumbai News, Mumbai police, Salman khan
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 11:58 IST