खुशी-खुशी जा रही थी महिला, पीछे-पीछे पहुंच गया पति, फिर काट दी नाक

1 month ago

Last Updated:February 27, 2025, 10:01 IST

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साए पति अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी.

खुशी-खुशी जा रही थी महिला, पीछे-पीछे पहुंच गया पति, फिर काट दी नाक

पत्नी की पति ने नाक काट दी.

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश में पति ने पत्नी की नाक काटी.घटना बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र की है.घायल महिला का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बहराइच: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साया पति पहले तमतमाता हुआ भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और वहां उस पर हमला कर दिया. हमला भी किसी धारदार हथियार या बंदूक से नहीं बल्कि अपने दांतों से किया है. जी हां, आप सोच में पड़ गए होंगे, मगर यही सच है.

बहराइच का मामला
बता दें, घटना बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के देवलखा चैराहे की है. यहां एक दंपत्ति में आए दिन झगड़ा होता रहता है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर सरोज कुमारी शिव बारात देखने गए अपने बच्चों को बुलाने गई थीं. तभी पीछे से गुस्से में पति पहुंच गया. फिर पति ने न आव देखा और न ताव बस महिला पर दांतों से हमला कर दिया.

दूल्हन कर रही थी इंतजार, तभी पहुंच गया दूल्हा, फिर चलने लगे लात-घूंसे, थाने पहुंचा मामला तो SI बोले- फांसी पर चढ़ा…

यह है पूरी दर्दनाक कहानी
दांतों से पत्नी की नाक बुरी तरह काट दी. घटना के समय वहां भारी भीड़ और पुलिस मौजूद थी. लेकिन शख्स को न समाज से डर लगा और न ही पुलिस से. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला का इलाज चल रहा है. अभी तक नाक काटने की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है.

पीड़िता की जुबानी
पीड़िता सरोज कुमारी ने कहा, मेरे पति ने मेरी नाक दांत से काट दी. वहां पुलिस मौजूद थी फिर भी उसने मुझ पर हमला कर दिया. जैसे ही पुलिस ने देखा कि मुझ पर हमला हुआ है वैसे ही पुलिस ने पति को पीटकर अलग किया. फिर अस्पताल लेकर आए. मैं अपने बच्चों को वापस बुलाने गई थी.

Location :

Bahraich,Uttar Pradesh

First Published :

February 27, 2025, 10:01 IST

Read Full Article at Source