हाइलाइट्स
अवैध बांग्लादेशियों को बसाने की पूरी तैयारी चल रही थी.तीन मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. अब तक 33 लोगों को डिपोर्ट किया जा चुका है.
नई दिल्ली. दिल्ली में अवैध प्रवासियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का मुहिम चल रहा है. पुलिस के इस मुहिम में लगातार अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अब तक 33 से अधिक अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा चुका है. वहीं, फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) कागजात की जांच कर रही है. जिसके पास वैध और पूरे कागज नहीं होने पर डिटेंशन सेंटर आईबी की देखरेख में रखा जाता है. फिर उनको ट्रेन के जरिए बांग्लादेश को सौंपा जाता है. वहीं, मंगलवार को वसंत कुंज इलाके में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों को दिल्ली में बसाने के लिए बड़े स्तर पर मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने एक ऐसे मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है, जिससे ऐसा लग रहा था कि देश की राजधानी दिल्ली में मुसलमानों की आबादी बढ़ाने की साजिश की जा रही है.
दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी एस के जैन ने दिल्ली में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने, उनके कागजात तैयार करने और काम दिलाने के लिए चल रहे रैकेट का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि ये रैकेट बांग्लादेशियों अवैध रूप से बसाने के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को पहले मेघालय भेजा जाता है, फिर उसके बाद दिल्ली लाया जाता था. पुलिस ने तीन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, चलिए जानते हैं, उसके बारे में.
– पहला मॉड्यूल: पहले इसी मॉड्यूल के जरिए बांग्लादेशी नागिरक भारत भेजे जाते है. इसके जरिए उनको डंकी रूट से भारत मे भेजा जाता है.
– दूसरा मॉड्यूल- इस मॉड्यूल से बांग्लादेशी नागरिक को भारत मे रिसीव किया जाता है. उन्हें रात को ठहराया जाता है. और फिर असम में लेजाकर, वहां से ट्रेन और दूसरे माध्यम से दिल्ली भेजा जाता है.
– तीसरा मॉड्यूल: ये मॉड्यूल उन नागरिकों को दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य भागों में बसने में मदद करता है. इन्हें दिल्ली में अवैध रूप से बसने में मदद करता था और इनके डॉक्यूमेंट बनवाता है.
मॉड्यूल का किंगपिंन कौन
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल का किंगपिंन अनीश शेख है. वह 15 साल पहले खुद भारत आया था. यहीं एजेंट बांग्लादेश के नागरिकों को यहां लाने में मदद करता है. अनीश खुद यहां अपनी पत्नी के साथ-साथ इन बांग्लादेशियों को रहने और उनके डॉक्यूमेंट बनाने में मदद करते था. दिल्ली पुलिस अब तक 33 लोगों को दिल्ली से बांग्लादेश डिपोर्ट कर जा चुकी है. पिछले रविवार को ही साउथ दिल्ली पुलिस ने 7 बांग्लादेशियों को बांग्लादेश डिपोर्ट किया था.
पूरी तैयारी थी
वहीं, इस मॉड्यूल के कुल 4 लोंगो को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 2 बांग्लादेशी है और 2 भारतीय है. इनके पास से 6 आधार, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए है. पुलिस ने दो फर्जी वेबसाइट जनता प्रिंट डॉट कॉम और भारत सेवा, का भी खुलासा किया था. ये जाली डाक्यूमेंट बनाते थे. इनकी पुलिस इनकी बैंक एकाउंट ट्रांजेक्शन चेक कर रही है. पुलिस यह जांच करने की कोशिश कर रही है कि काम दिलाने के नाम पर ये एजेंट भारत लाए जा रहे है बांग्लादेश मूल के लोंगो से एवज में कितना मोटा पैसा ले रही है. यह बिल्कुल एक प्लेसमेंट एजेंसी की तरह काम कर रही है. हाल ही में 4 फर्जी वोटर कार्ड बरामद किए थे.
FIRST PUBLISHED :
January 2, 2025, 15:01 IST