गडकरी ने मुस्लिमों पर ऐसा क्या कहा, राहुल और उद्धव की पार्टियां करने लगीं वाह

8 hours ago

Last Updated:March 16, 2025, 16:09 IST

Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिमों को लेकर जो बयान दिया, उसे कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने हाथों-हाथ लिया है. दोनों पार्टियों ने गडकरी के बयान की तारीफ है.

गडकरी ने मुस्लिमों पर ऐसा क्या कहा, राहुल और उद्धव की पार्टियां करने लगीं वाह

नितिन गडकरी के समर्थन में उतरे कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के नेता.

हाइलाइट्स

नितिन गडकरी ने मुस्लिम समाज को शिक्षा की जरूरत बताई.कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने गडकरी की तारीफ की.गडकरी ने मुस्लिम युवाओं से एपीजे अब्दुल कलाम बनने की अपील की.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. नागपुर में एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि “जो पढ़ेगा, वही बढ़ेगा.” उन्होंने मुस्लिम युवाओं से “एपीजे अब्दुल कलाम और मौलाना आजाद बनने” की दिशा में सोचने की अपील की. उनके इस बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी के विरोधी दलों के नेताओं ने भी इस पर समर्थन जताया है. गडकरी अपने बयानों से कई बार भाजपा के भीतर असहज स्थिति बना चुके हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया हो.

कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने की तारीफ

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा, “अगर उन्होंने यह कहा है, तो यह बड़ी बात है. भाजपा में रहकर कोई इस तरह की बात करता है, तो कुछ तो कारण होगा.” उन्होंने सच्चर कमेटी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा और नौकरियों में काफी पिछड़ा हुआ है. “अगर देश को मजबूत बनाना है, तो मुस्लिम समाज को मुख्य धारा में लाना होगा,” अनवर ने जोड़ा.

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी गडकरी की बेबाकी की सराहना की. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “जब देखो तब विकास की बजाय हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और नफरत की राजनीति हो रही है.” दुबे ने यह भी कहा कि गडकरी ने जात-पात की राजनीति करने वालों को “लात मारने” तक की बात कही.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 16, 2025, 16:09 IST

homenation

गडकरी ने मुस्लिमों पर ऐसा क्या कहा, राहुल और उद्धव की पार्टियां करने लगीं वाह

Read Full Article at Source