गणेश विसर्जन का उत्साह पड़ा भारी, चेक डैम में घुस गए 10 लोग, 8 का शव बरामद

6 days ago
गुजरात के दहेगाम में एक नदी में गणेश विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए. (प्रतीकात्मक)गुजरात के दहेगाम में एक नदी में गणेश विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए. (प्रतीकात्मक)

यह घटना गुजरात के दहेगाम में वासना सिगथी गांव में हुई. यहां ग्राम पंचायत की चेतावनी और मूर्ति विसर्जन के लिए सुरक्षित ज ...अधिक पढ़ें

आईएएनएसLast Updated : September 14, 2024, 07:52 IST

गांधीनगर. गुजरात के दहेगाम में एक नदी में गणेश विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए. बचाव दल ने 8 लोगों के शव बरामद कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दहेगाम के वासना सिगथी गांव में हुई, जहां एक समूह मूर्ति विसर्जन के लिए इकट्ठा हुआ था. उन्होंने बताया कि विसर्जन समारोह के दौरान मेसवो नदी के चेक डैम में पानी के बहाव में दस लोग बह गए.

चेक डैम में घुस गए उत्साही युवक
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग और स्थानीय गोताखोरों को तुरंत सूचित किया गया और बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की चेतावनी और विसर्जन के लिए सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना के बावजूद, कुछ उत्साही युवक चेक डैम में घुस गए. तेज बहाव के कारण वह डूब गए, जिसके चलते यह त्रासदी हुई.

स्थानीय विधायक बलराज सिंह चौहान ने कहा कि अधिकारियों ने सावधानी बरतने की सलाह दी थी और समारोह के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनाया था. लेक‍िन, कुछ लोगों ने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. आस-पास के ग्रामीणों और मौजूद लोगों ने पीड़ितों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण वे सफल नहीं हुए.

अधिकारी ने कहा कि बचाव दल शेष लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं, और अभियान अभी भी जारी है. इससे दो दिन पहले पाटन जिले में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जहां गणेश विसर्जन के दौरान चार लोग डूब गए थे.

Tags: Ganesh Chaturthi, Gujarat news

FIRST PUBLISHED :

September 14, 2024, 07:52 IST

Read Full Article at Source