/
/
/
गांव में आतंक मचाए था खुराफाती बंदर, घरों में घुसकर कर रहा था अटैक, वन विभाग ने भर डाला झोले के अंदर
भारत में लोग आए दिन किसी ना किसी जानवर की वजह से परेशान रहते हैं. कभी आवारा कुत्तों का आतंक, कभी बंदर, कभी तो कोई भेड़िया ही लोगों का जीना हराम कर देता है. इन दिनों बिहार के चंपारण जिले के बगहा में एक गांव पर बंदर का आतंक की खबर सामने आ रही है. बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के समीप भेड़िहारी गांव में बीते कुछ दिनों से बंदर उत्पात मचाए हुआ था. अब उसे पकड़ लिया गया है.
बंदर के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. इसे देखकर हर किसी की सांसें थाम गई. बता दें कि पिछले कई दिनों से गांव में एक उत्पाती बंदर का आतंक था, जिसने अब तक पांच ग्रामीणों को बुरी तरह घायल कर दिया था. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था और हर तरफ दहशत का माहौल था. अब जाकर बड़ी मशक्कत से बंदर को पकड़ा गया है. वन विभाग के अधिकारीयों ने बंदर को पकड़ कर ग्रामीणों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई.
मचा रखा था उत्पात
बंदर ने लोगों के घरों में घुसकर सामान को तहस-नहस करने के साथ ही ग्रामीणों पर भी हमला करना शुरू कर दिया था, जिससे हर कोई भयभीत हो उठा था. स्थिति ऐसी हो गई थी कि बंदर के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए थे. वो आते-जाते किसी पर ही हमला कर देता था. लेकिन अब लोगों को इस बंदर के आतंक से मुक्ति मिल गई है. इसे पकड़ लिया गया है.
यूं आया पकड़ में
ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने के बाद वन विभाग की टीम ने इस उत्पाती बंदर को पकड़ने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की योजना बनाई. वन विभाग की टीम ने ट्रेगुलाजर गन के सहारे पहले बंदर को बेहोश किया. गन का शिकार होने के बाद भी काफी देर तक बंदर छत पर बैठा रहा. उसके बाद धीरे-धीरे बेहोश हो गया. बेहोश होते ही टीम ने उसे बोरे में भरा. फिर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. पूरे रेस्क्यू का वीडियो अब सामने आया है.
Tags: Monkeys problem, Stray animals, Wild animals, Wildlife department
FIRST PUBLISHED :
November 7, 2024, 11:45 IST