गिरफ्तार हो गए बराक ओबामा! अब क्‍या करते हैं काम, कौन सा बिजनेस चलाते हैं?

8 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 13:09 IST

Barack Obama Net Worth : राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर एक वीडियो डालकर पूर्व राष्‍ट्रपति ओबामा के गिरफ्तार होने की बात कही है. आखिर ओबामा ने कितने पैसे कमाए हैं और उनका मौजूदा बिजनेस ...और पढ़ें

गिरफ्तार हो गए बराक ओबामा! अब क्‍या करते हैं काम, कौन सा बिजनेस चलाते हैं?

बराक ओबामा की कमाई का मुख्‍य जरिया किताब और भाषण हैं.

हाइलाइट्स

बराक ओबामा की गिरफ्तारी का वीडियो फर्जी है.ओबामा की नेटवर्थ करीब 586 करोड़ रुपये है.ओबामा की कमाई का जरिया किताबें, भाषण और प्रोडक्शन हाउस हैं.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को फेडरल एजेंसी यानी एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और उन्‍हें जेल में डाल दिया गया है. बाकायदा इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया गया है और वह भी अमेरिका के मौजूदा राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक वीडियो डाला है, जिसमें एफबीआई द्वारा ओबामा को गिरफ्तार करते और जेल में डालते दिखाया गया है. आखिर उन्‍होंने ऐसा क्‍या किया और राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद वह कौन सा काम करते हैं. उनकी कमाई का जरिया क्‍या है, ये सारे सवाल अब आम आदमी के जेहन में भी उठने लगे हैं.

अमेरिका के 44वें राष्‍ट्रपति बराक ओबामा साल 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति रहे हैं. पिछले दिनों उन पर 2016 के अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान फर्जी दावे के आरोप लगे और अब उनकी गिरफ्तारी का वीडियो ट्रंप ने सोशल मीडिया पर डाला है. सबसे पहले तो यह स्‍पष्‍ट कर दें कि ओबामा को सचमुच गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि एआई से बनाया डीपफेक वीडियो ट्रंप ने डाला है. इससे यह बात जो क्‍लीयर हो जाती है कि बराक ओबामा फिलहाल स्‍वतंत्र हैं और उन्‍हें न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही जेल में डाला गया है.

क्‍या है उनकी कमाई का जरिया
बराक ओबामा राष्‍ट्रपति बनने से पहले एक प्रोफेसर थे और उनकी पत्‍नी मिशेल एक कॉरपोरेट वकील थीं. आज उनकी कमाई का प्रमख जरिया किताबों की रॉयल्‍टी, भाषण और प्रोडक्‍शन हाउस हैं. बराक और मिशेल की प्रोडक्‍शन कंपनी फिलहाल नेटफ्लिक्‍स के लिए भी वीडियो और शोज बनाती है. साल 2017 में बराक और मिशेल ने पेंगुइन रैंडम हाउस के साथ करीब 6.5 करोड़ डॉलर यानी 559 करोड़ रुपये की डील की थी. जाहिर है क‍ि किताबों से ओबामा फैमिली की बंपर कमाई होती है. राष्‍ट्रपति पद पर रहने के दौरान उनकी कमाई 32 लाख डॉलर यानी करीब 27.52 करोड़ रुपये रही थी. फिलहाल उन्‍हें 1.76 करोड़ रुपये की पेंशन भी मिलती है.

किताबों से कितनी कमाई
बराक ओबामा को उनकी पहली किताब Dreams from My Father के लिए 68 लाख डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) की रॉयल्‍टी मिली थी. दूसरी किताब The Audacity of Hope की बंपर सफलता के बाद उनकी रॉयल्‍टी 88 लाख डॉलर (करीब 76 करोड़ रुपये) पहुंच गई. उनकी किताब A Promised Land (2020) की एक महीने में ही 33 लाख कॉपियां बिकीं. मिशेल ओबामा की किताब Becoming (2018) ने दुनियाभर में 1.7 करोड़ कॉपियां बेची और The Light We Carry (2022) ने भी 7.34 लाख कॉपियां बेची. इन सभी प्रसिद्धियों के बाद ही उनकी पेंगुइन के साथ 6.5 करोड़ डॉलर की डील हुई.

भाषणों से भी बंपर कमाई
बराक ओबामा ने सिर्फ किताबों से ही नहीं, भाषणों से भी मोटी कमाई है. साल 2023 में ही बराक ने ऑस्‍ट्रेलिया में दो भाषणों के लिए 10 लाख डॉलर (करीब 8.6 करोड़ रुपये) लिए थे. आज भी उन्‍हें एक भाषण के लिए 4 लाख डॉलर करीब 3.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. उन्‍होंने 3 भाषण के लिए करीब 20 लाख डॉलर कमाए हैं. मिशेल ओबामा को भी उनके भाषण के लिए लाखों डॉलर मिलते हैं.

नेटफ्लिक्‍स शो से कमाई
बराक और मिशेल ओबामा ने अपने प्रोडक्‍शन हाउस Higher Ground Productions के तहत नेटफ्लिक्स के साथ कई साल का सौदा किया है. इस सौदे की कीमत करीब 600 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्‍होंने अभी American Factory (2020) जैसी डॉक्‍यूमेंटरी बनाई है, जिसे अकादमी पुरस्‍कार भी मिला. इसके अलावा
Leave the World Behind, American Symphony और Rustin जैसे शोज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुके हैं. इसके अलावा बराक ने पॉडकास्‍ट के लिए भी समझौता किया है.

रियल एस्‍टेट में भी निवेश
ओबामा ने साल 2005 में शिकागो के हाइड पार्क में 16.5 लाख डॉलर से एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत आज 25 लाख डॉलर करीब 20 करोड़ रुपये है. वॉशिंगटन डीसी में भी उन्‍होंने साल 2017 में 81 लाख डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये) से घर से खरीदा था. इसके अलावा 1.17 करोड़ डॉलर यानी करीब 95 करोड़ रुपये में माथ विनयार्ड में 29 एकड़ जमीन खरीदी थी. इस पर 7 हजार वर्गफुट का एक घर भी बना है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

गिरफ्तार हो गए बराक ओबामा! अब क्‍या करते हैं काम, कौन सा बिजनेस चलाते हैं?

Read Full Article at Source