भक्तों के लिए बड़ी खबर, वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला ताराकोट मार्ग फिर से खुला

6 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 18:44 IST

Vaishno Devi Landslide: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले नए ताराकोट मार्ग को लैंडस्लाइड के बाद फिर से खोल दिया गया है. बाणगंगा के पुराने मार्ग पर लैंडस्लाइड में एक तीर्थयात्री की मौत ...और पढ़ें

भक्तों के लिए बड़ी खबर, वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला ताराकोट मार्ग फिर से खुलावैष्णो देवी मंदिर की तरफ जाने वाले पुराने रास्ते को बंद कर दिया गया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला ताराकोट मार्ग फिर से खोला गया.वैष्णो देवी मंदिर में भूस्खलन से एक तीर्थयात्री की मौत.भारी बारिश से पुराने रास्ते पर यात्रा स्थगित हुई.

कटरा. जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले नए ताराकोट मार्ग को सोमवार को फिर से खोल दिया गया. रविवार रात को हिमकोटि के पास नए रास्ते पर लैंडस्लाइड हुआ था, जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे अब बहाल कर दिया गया है. वहीं, भारी बारिश के कारण बाणगंगा के पास हुए भूस्खलन के बाद, पारंपरिक मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी गई है.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के संयुक्त सीईओ सतीश शर्मा ने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद अब तीर्थयात्रियों को ताराकोट मार्ग से ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भक्तों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यात्रा बहाली का काम जारी है.

वहीं, सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, “कटरा के सामान्य क्षेत्र में भूस्खलन के बाद, व्हाइट नाइट कोर के सैनिकों को प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से राहत और बचाव कार्यों में सहायता के लिए तुरंत तैनात किया गया.”

इसने कहा, “प्रभावित स्थानीय लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की गई, जिससे लोगों के प्रति सेना की अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई.” अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर कई घंटों तक स्थगित रहने के बाद 21 जुलाई दोपहर करीब दो बजे ताराकोट मार्ग से यात्रा बहाल कर दी गई.

पुराने मार्ग पर लैंडस्लाइड में एक की मौत
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर सोमवार को हुए भीषण भूस्खलन में 70 वर्षीय एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कटरा शहर में हुई तेज बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से एक बुकिंग कार्यालय और उसके ऊपर बना लोहे का ढांचा ढह गया. भूस्खलन के बाद एहतियात के तौर पर यात्रा कई घंटों तक स्थगित रही.

#WATCH | Katra, Jammu and Kashmir: A landslide occurred in the Ban Ganga area of the Shri Mata Vaishno Devi track. Clearing work is going on: Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board

बाणगंगा के पास लैंडस्लाइड
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीर्थयात्री की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. यह घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाणगंगा के पास ‘गुलशन का लंगर’ में हुई. यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है. भूस्खलन के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सात अन्य को मामूली चोटें आईं.

श्राइन बोर्ड ने घटना के संबंध में क्या कहा?
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने संवाददाताओं को बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वैश्य ने कहा कि बचाव और मलबा हटाने का कार्य जारी है. गंभीर रूप से घायल चेन्नई निवासी उप्पन श्रीवास्तव (70), उनकी पत्नी के राधा (66) और हरियाणा निवासी राजिंदर भल्ला (70) को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से श्रीवास्तव की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की लीला रायकवार (56) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में इलाज हो रहा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Katra,Reasi,Jammu and Kashmir

homenation

भक्तों के लिए बड़ी खबर, वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला ताराकोट मार्ग फिर से खुला

Read Full Article at Source