Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 14, 2025, 18:49 IST
Russian woman Nina Kutina Found in Cave : उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता तालुक में रामतीर्थ पहाड़ियों की गोकर्ण गुफा में मिली रूसी महिला नीना कुटिना उर्फ मोही पुलिस के अबूझ पहेली बनी हुई है. नीना कुटिना 8 साल से भा...और पढ़ें

गुफा में मिली रूसी महिला नीना कुटिना उर्फ मोही पुलिस के बनी अबूझ पहेली...
बेंगलुरु. उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता तालुक में रामतीर्थ पहाड़ियों की गोकर्ण गुफा में मिली रूसी महिला नीना कुटिना उर्फ मोही की खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. पुलिस अब कई सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है. 40 वर्षीय नीना महिला बिजनेस वीजा पर 2016 में भारत आई थी. 2017 में उसका वीजा खत्म हो गया लेकिन वह वापस लौटकर अपने देश नहीं गई. एग्जिट परमिट मिलने पर कुछ समय के लिए नेपाल जरूर गई लेकिन हिंदू धर्म और भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं से प्रभावित होने की वजह से गोवा होते हुए गोकर्ण तक पहुंच गई. नीना और उसकी दो बेटियों को रूस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नीना भारत नहीं छोड़ना चाहती. कर्नाटक पुलिस के कई अनसुलझे सवाल हैं. मसलन उसने अपना लॉकडाउन कहां काटा? उसकी दो बच्चियां कहां पैदा हुईं? उनका पिता कौन है? अगर बच्चियों का जन्म भारत में हुआ है तो फिर कौनसे हॉस्पिटल में हुआ है? पुलिस का कहना है कि मोही किसी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हुई. क्या उसने कोविड की वैक्सीन ली है? ये कुछ ऐसे सवाल है, जिनका जवाब मोही ने अभी तक नहीं दिया है.
पुलिस का कहना है कि कुटिना अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. उसकी काउंसलिंग की जा रही है. एक और हैरान करने वाली बात यह है कि गुफा के अंदर खाने-पीने के सामान का भंडार पुलिस को मिला है. कुटिना लकड़ियों से अपना खाना बनाती थी. सुबह की शुरुआत योग से करती थी. मंत्रों का उच्चारण, ड्राइंग और गीत-भजन उसकी दिनचर्या का हिस्सा थे.
बेटियों को नहीं मिलेगी भारत का नागरिकता
कुटिना के बच्चे भारत में ही जन्मे हैं, लेकिन उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि कानून ने मुताबिक, 4 दिसंबर 2024 के बाद से भारत में जन्मे किसी भी बच्चे को नागरिकता मिलेगी लेकिन कुटिना का मामला थोड़ा अलग है. उसका वीजा 2017 में ही खत्म हो गया था. जब उसकी बेटियों का यहां जन्म हुआ तो वह अवैध रूप से भारत में रह रही थी, इसलिए उन्हें यहां की नागरिकता नहीं मिलेगी.
ऐसे आई पुलिस की नजर में
गुफा जंगल के बीचों-बीच बनी है. नीना कुटिना दो हफ्ते पहले यहां रहने आई थी. हाल ही में इसी इलाके में लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. पुलिस रूटीन पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी गुफा के बाहर कपड़े लटके नजर आए. जब पुलिस वहां पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. रशियन महिला अपने बच्चों के साथ रह रही थी. पुलिस किसी तरह से कुटिना को मनाया, जंगल के जीव-जंतुओं, सांपों का डर दिखाया. इस पर नीना ने कहा कि वह सांप से नहीं डरती. सांप उसे परेशान नहीं करते. वह झरने के नीचे नहाने जाती है, लकड़ियों से खाना बनाती है. सांप वहीं पर बिना कोई क्षति पहुंचाए घूमते रहते हैं.
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi