गुरुवार को बिहार से जानें और आने वाली स्‍पेशल ट्रेनों का देखें शेड्यूल

2 weeks ago

नई दिल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे गुरुवार को बिहार व अन्‍य शहरों से करीब 25 ट्रेनें चला रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. लोग गंतव्‍य तक जाने वाली ट्रेन देखकर सफर कर सकते हैं. इसके अलावा 17 और ट्रेनें गोरखपुर व आसपास के स्‍टेशनों से होकर गुजरेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने इस साल कुल 248 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है. प्रमुख स्टेशन पर यात्रियों को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं, जहां पर वे बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं.

7 नवंबर को चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल

. 05298 छपरा-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, छपरा से 3.20 बजे .

. 02269 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी, छपरा से 11.00.

. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 10.50 बजे पहुंचेगी.

. 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी, लखनऊ से 14.15 बजे.

. 05162 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 11.55 बजे पहुंचेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेनें

. 01207 नागपुर-समस्तीपुर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04022 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04021 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04032 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 05736 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04646 जम्मूतवी-बरौनी विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 09525 हापा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 09027 बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04005 जयनगर-दिल्ली विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04527 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

. 04684 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Special Train

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 20:25 IST

Read Full Article at Source