गूगल देता है 1.6 करोड़ सैलरी, भारतीय लड़की ने बताया-कहां जाते हैं सारे पैसे

1 day ago

Last Updated:July 10, 2025, 10:50 IST

Expenses in New York : गूगल में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मैत्री मंगल ने बताया कि उन्‍हें कंपनी से मोटा पैकेज मिलता है, लेकिन यहां रहने का खर्चा इतना है कि यह पैसा भी पूरा नहीं पड़ता है. 2.5 लाख रुपये तो सिर्फ ...और पढ़ें

गूगल देता है 1.6 करोड़ सैलरी, भारतीय लड़की ने बताया-कहां जाते हैं सारे पैसे

मैत्री न्‍यूयॉर्क में रहकर गूगल में जॉब करती हैं.

हाइलाइट्स

मैत्री मंगल को गूगल से 1.6 करोड़ का पैकेज मिलता है.न्यूयॉर्क में मकान का किराया 2.5 लाख रुपये है.हर महीने का खर्चा 4.2 लाख रुपये तक पहुंच जाता है.

नई दिल्‍ली. जितना बड़ा शहर, उतना ही ज्‍यादा खर्चा. इस बात की तस्‍दीक न्‍यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय लड़की मैत्री मंगल ने भी की है. मैत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि न्‍यूयॉर्क जैसे शहर में रहना कितना महंगा पड़ता है. उनकी यह पोस्‍ट वायरल हो गई और हजारों ने इस पर कमेंट भी किया. मैत्री गूगल में काम करती हैं और उनका सैलरी पैकेज करीब 1.6 करोड़ रुपये है. उनका दावा है कि अगर आप बड़े शहर में रहते हैं तो 7 फिगर वाला पैकेज भी कम पड़ जाएगा.

न्‍यूयॉर्क में पोडकॉस्‍ट करने वाले कुशल लोढ़ा के साथ मैत्री ने अपने अनुभव साझा किए. अपनी बातचीत में उन्‍होंने कंपनी से मिलने वाली रकम और अमेरिका में अपने खर्चों के बारे में बात की. उन्‍होंने बताया कि किस तरह एक मोटी सैलरी भी यहां रहकर खर्चे पूरे करने के लिए काफी नहीं होती है. अगर आपको न्‍यूयॉर्क जैसे लग्‍जरी वाले शहर में रहना है तो इसके लिए मोटा पैसा खर्च करने को भी तैयार रहना होगा. गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मैत्री को 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है.

हर महीने कितना पैसा मिलता है
मैत्री ने इस पोडकास्‍ट में खुलासा किया कि गूगल अमेरिका में रहने वाले अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को कितने पैसे की सैलरी देता है. उन्‍होंने बताया कि इस पोस्‍ट के लिए औसतन 1.6 करोड़ रुपये की सैलरी पैकेज मिल जाता है. लेकिन, अमेरिका में रहना सस्‍ता नहीं है. उनके पैकेज को अगर महीने की सैलरी के हिसाब से देखा जाए तो यह करीब 13 लाख रुपये हर महीने होगा.

हर महीने खर्चा कितने रुपये
मैत्री ने बताया कि इतने पैसे मिलने के बावजूद उनका महीने का खर्चा मुश्किल से ही पूरा हो पाता है. उन्‍होंने बताया कि न्‍यूयॉर्क दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक है. मैत्री ने जिस अपार्टमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर डाली, उसका किराया ही 2.5 लाख रुपये हर महीने देना पड़ता है. हर महीने उनका करीब 5 हजार डॉलर (करीब 4.2 लाख रुपये) सिर्फ जरूरत की चीजों पर ही खर्च हो जाता है. इसके अलावा रोजमर्रा के खर्चों पर ही 1 से 2 हजार डॉलर चले जाते हैं, जो भारतीय रुपये में 86 हजार से लेकर 1.71 लाख रुपये तक होता है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन कॉस्‍ट के रूप में भी करीब 200 डॉलर यानी 17 हजार रुपये से भी ज्‍यादा खर्च हो जाता है.

यूजर्स ने दिया सुझाव
मैत्री की पोस्‍ट पर तमाम यूजर्स ने अपने सुझाव भी दिए, जिसमें खर्च घटाने और न्‍यूयॉर्क में रहने के तरीके बताए गए हैं. ज्‍यादातर लोगों ने कमेंट किया कि न्‍यूयॉर्क जैसे शहर में कमाई और खर्च के बीच बहुत छोटा सा अंतर है. यह दुनिया के अन्‍य शहरों के मुकाबले काफी ज्‍यादा है. मैत्री ने बताया कि इंस्‍टाग्राम पर उनके करीब 17.3 लाख फॉलोअर्स हैं, क्‍योंकि वह टेक से जुड़े वीडियो भी अपने हैंडल पर डालती रहती हैं.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

गूगल देता है 1.6 करोड़ सैलरी, भारतीय लड़की ने बताया-कहां जाते हैं सारे पैसे

Read Full Article at Source