गेट एप्लिकेशन फॉर्म में हो गई गलती? तुरंत कर लें सुधार, फिर नहीं मिलेगा मौका

1 week ago

नई दिल्ली (GATE 2025 Form Correction). गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी (GATE 2025 Exam Date). गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस साल गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जाएगा. गेट परीक्षा फॉर्म भर चुके अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका दिया जा रहा है. गेट परीक्षा फॉर्म के कुछ सेक्शंस में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए gate.iitr.ac.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

गेट 2025 एग्जाम देने के लिए आवेदन करने वाले जिन उम्मीदवारों से फॉर्म भरते समय किसी तरह की गलती हो गई है और वे निर्धारित डेट तक उसमें सुधार नहीं कर पाए हैं, उनको एक मौका और दिया गया है. आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) ने आवेदन में गलती सुधारने के लिए विंडो को 20 नवंबर तक खोलने का निर्णय लिया है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर विजिट करके आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं.

GATE  2025 Registration: सिर्फ इन कैटेगरीज में हो सकता है बदलाव
गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए पहले भी मौका दिया जा चुका है. अभ्यर्थियों की डिमांड पर फॉर्म करेक्शन डेट को आगे बढ़ाया गया है. इस बात का ध्यान रखें कि यह आखिरी मौका है. इसके बाद डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. उम्मीदवार अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, एग्जामिनेशन सिटी, पेपर, सेकेंड पेपर ऐड करना, जेंडर, कैटेगरी, माता-पिता के नाम, घर का पता, कॉलेज, लोकेशन, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि कैटेगरीज में बदलाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस रिजल्ट जल्द, शुरू कर दें PET की तैयारी, मिल जाएगी सरकारी नौकरी

How to correct GATE 2025 Form: गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कैसे करें?
गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर विजिट करना होगा.

2- वेबसाइट के होम पेज पर Notifications में करेक्शन के लिंक पर क्लिक करें.

3- अब आपको नए पेज पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा. जिस सेक्शन में गलती हो गई है, उसमें अपने हिसाब से सुधार कर लें.

4- इसके बाद ऑनलाइन मोड में करेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें.

5- लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर फ्यूचर रेफरेंस के लिए सेव कर लें.

यह भी पढ़ें- JEE, NEET, UPSC.. हर परीक्षा में हो जाएंगे पास, बस नोट कर लें ट्रिपल 8 रूल

GATE 2025 Correction Fees: गेट फॉर्म करेक्शन फीस क्या है?
गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में माता-पिता के नाम, घर का पता, कॉलेज का नाम, लोकेशन, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर में हुई गलती का सुधार निशुल्क किया जा सकता है यानी इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. गेट 2025 परीक्षा की कैटगरी में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा कोई पेपर ऐड करने पर 500 रुपये अतिरिक्त और एडिशनल पेपर के लिए तय शुल्क अलग से जमा करना होगा.

Tags: Competitive exams, Entrance exams, Iit roorkee

FIRST PUBLISHED :

November 12, 2024, 09:09 IST

Read Full Article at Source