Live now
Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 11, 2025, 12:01 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पप्पू यादव और महाराष्ट्र नवनिर्मण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बीच जुबानी टकराव थम नहीं रहा है. वहीं, संसद के मानसून सत्र की गतिविधियां तेज हो गई हैं.

'एक देश, एक चुनाव' पर जेपीसी की अहम बैठक होगी.
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: ‘एक देश, एक चुनाव’ पर सरगर्मी बढ़ने लगी है. इस मसले पर शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को संयुक्त संसदीय दल (JPC) की अहम बैठक होने वाली है. बैठक में इस अहम मसले के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श हो सकता है. संसद के मानसून सत्र को लेकर भी महत्वपूर्ण बैठक होनी है. पप्पू यादव और राज ठाकरे के बीच जारी जुबानी जंग अब निचले स्तर तक पहुंच चुकी है. पप्पू यादव ने राज ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लड़ना आता है. हम लड़ लेंगे आपसे. कभी मुंबई से निकलकर देखिएगा, तब पता चलेगा दुनिया कहां है. इसके अलावा महााष्ट्र से भी बड़ी खबर सामने आई है. इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने फडणवीस सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के सीनियर लीडर संजय सिरसाट को नोटिस थमाया है. इसपर उन्होंने कहा है कि वह ऐसा नहीं कहेंगे कि शिवसेना को दबाने की कोशिश की जा रही है. एंजेसी अपना काम कर रही है.
पश्चिम बंगाल में अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना काशीपुर थाना क्षेत्र के भांगर खालपार में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पुलिस के अनुसार, हमले में रज्जाक खान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का परिणाम हो सकता है.
इलाके में तनाव
तृणमूल कांग्रेस विधायक सौकत मोल्ला ने आरोप लगाया कि रज्जाक खान भांगर विधानसभा क्षेत्र में हमारे सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ता और नेता थे. उन्होंने आरोप लगाया कि आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों ने नौशाद सिद्दीकी के इशारे पर यह सब किया है. भांगर क्षेत्र में आईएसएफ के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. हमने पुलिस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. रज्जाक खान भांगर इलाके में तृणमूल के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे और स्थानीय स्तर पर उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. उनकी हत्या की खबर से इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों और तृणमूल समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
सीसीटीवी कैमरों की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि रज्जाक खान एक समर्पित कार्यकर्ता थे. हम सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. आपको बता दें कि भांगर और आसपास के इलाकों में पहले भी राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण यह क्षेत्र अक्सर चर्चा में रहता है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच का भरोसा दिया है. इस हत्या के बाद भांगर में तनावपूर्ण है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: गैंगस्टर नीरज बवाना को मिली पैरोल
आज की बड़ी खबरें लाइव: दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर नीरज बवाना को तीन दिन की कस्टडी पैरोल दी है. दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक, कस्टडी पैरोल के दौरान पुलिस उसे उस अस्पताल ले जाएगी जहां उसकी पत्नी भर्ती है. उसे पत्नी और रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति दी गई है. उसे डॉक्टर से परामर्श करने और दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर और उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की अनुमति दी गई है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों पहले भी नीरज बवाना को उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 1 जुलाई को 1 दिन की पैरोल मिली थी. इस दौरान उसकी सुरक्षा का खासा इंतजाम किया गया था.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: सावन के पहले दिन काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में उमड़े श्रद्धालु
आज की बड़ी खबरें लाइव: पवित्र सावन महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर के प्रमुख तीर्थस्थलों पर ‘बम-बम भोले’ के जयकारे गूंज रहे हैं. भगवान शिव को समर्पित यह महीना श्रद्धा, आस्था और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर वाराणसी, हरिद्वार और प्रयागराज जैसे तीर्थस्थलों पर शुक्रवार की सुबह भक्ति, सेवा और समर्पण के अद्वितीय उदाहरण के रूप में देखी गई. हजारों शिव भक्त मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े हुए. देवभूमि हरिद्वार में ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों की गूंज है. शुक्रवार सुबह ‘हर की पौड़ी’ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दूर-दराज से पहुंचे शिवभक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: लालू यादव ने बिहार को चरवाहा विद्यालय में बदल दिया था: गिरिराज सिंह
आज की बड़ी खबरें लाइव: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव के राजद अध्यक्ष बनने पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लालू यादव की आरजेडी कोई लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह टाटा या बिरला जैसी एक कंपनी है, जहां एमडी और सीएमडी परिवार के ही लोग होते हैं. उन्होंने लालू यादव को सीएमडी और तेजस्वी यादव को एग्जीक्यूटिव एमडी बताया. साथ ही पार्टी में राबड़ी देवी, उनकी बेटी और उनके रिश्तेदार शामिल हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार को स्कॉटलैंड बनाने के सवाल पर कहा कि लालू यादव ने बिहार को ‘चरवाहा विद्यालय’ में बदल दिया था. गिरिराज सिंह ने कहा कि अब बिहार में हर जिले में मेडिकल कॉलेज, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे हैं, जो प्रदेश के विकास को दर्शाते हैं.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: मुनक नहर पर 3 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड
आज की बड़ी खबरें लाइव: रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में मुनक नहर को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने मुनक नहर पर 3 हजार करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड के डीपीआर को मंजूरी दे दी है. सरकार ने मुनक नहर पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए हरियाणा सरकार से एनओसी मांगी है. बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड की लंबाई करीब 20 किलोमीटर होगी और इसे बवाना से इंद्रलोक तक बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की होगी. एलिवेटेड रोड का डीपीआर 3 महीने में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के 3 साल में पूरा होने का अनुमान है. प्रस्तावित एलिवेटेड रोड 2 लोकसभा, 18 विधानसभा और 35 एमसीडी वार्ड को कवर करेगा. एनएचएआई एलिवेटेड रोड बनाएगा, जबकि मुनक कैनाल की बाउंड्री, इलेक्ट्रिक वर्क और रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के अधीन होगी.
Location :
New Delhi,Delhi