Last Updated:July 15, 2025, 02:40 IST
Golden Temple Bomb Blast: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को स्वर्ण मंदिर को बम से ‘उड़ाने’ की धमकी भरा एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने गुरुद्वारे के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी. अधिकारियों ने ब...और पढ़ें

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली.पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, बम निरोधक दस्ते तैनात.मामले की जांच में साइबर क्राइम एजेंसियों की मदद.अमृतसर. पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह कहा है. अमृतसर के कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को एसजीपीसी की तरफ से स्वर्ण मंदिर में विस्फोट की धमकी वाले एक ईमेल के बारे में शिकायत मिली है.
पुलिस कमिश्नर ने एएनआई को बताया, “हमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अधिकारियों से शिकायत मिली है कि उन्हें स्वर्ण मंदिर में विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला है… हम घटना के सिलसिले में स्टेट साइबर क्राइम और अन्य एजेंसियों की मदद ले रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तह से प्रतिबद्ध है.
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही मामले का खुलासा कर लेंगे. हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम पूरी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.” पुलिस ने मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
अमृतसर पुलिस के अनुसार, स्वर्ण मंदिर परिसर के आसपास बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), एसजीपीसी बल और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं.
इस बीच, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की. औजला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला है. यह केवल एक धार्मिक स्थल के लिए खतरा नहीं है – यह शांति, आस्था और मानवता पर हमला है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
Amritsar,Punjab