Last Updated:July 18, 2025, 16:28 IST

गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. (फाइल फोटो)
अमृतसर. श्री दरबार साहब को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में अमृतसर पुलिस ने हरियाणा से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया आरोपी की पहचान फरीदाबाद के शुभम दूबे के तौर पर हुई है,
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ई-मेल सिर्फ गोल्डन टेंपल को ही नहीं, दिल्ली के स्कूलों, अदालतों, सीएम, सांसदों और तमिलनाडु की कई संस्थाओं को भी भेजे गए.
आशंका है कि गोल्डन टेंपल का नाम प्रयोग कर तमिलनाडु के मसलों को उजागर करने को कोशिश की जा रही है. क्योंकि जो धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं, उनमें दो लाइनें तो गोल्डन टेंपल के बारे में होती हैं. लेकिन उसके नीचे जो बात शुरू की जाती है, उसमें तमिलनाडु, डीएमके से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया गया है. जिनके नाम इस ईमेल में लिखे गए हैं, वे भी सभी साउथ राज्यों के ही हैं.
अमृतसर पुलिस ने सुरक्षा उपाय और बढ़ाए
शुभम दुबे को फरीदाबाद से हिरासत में लिया गया, साइबर जांच की जा रही हैं
तमिलनाडु कनेक्शन की जांच, कई राज्यों की पुलिस इकाइयों के साथ सहयोग
अमृतसर पुलिस ने दरबार साहिब को ईमेल से मिली धमकियों के मामले में सुरक्षा उपाय और बढ़ा दिए हैं. पुलिस आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसजीपीसी की मदद से स्वर्ण मंदिर के आसपास और अंदर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है.
डीसीपी स्तर के अधिकारी घटनास्थल पर सीधे निगरानी रख रहे हैं.
पुलिस ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया है कि पूरी पेशेवर जाँच की जा रही है और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
सुरक्षा उपाय नियमों के अनुसार लागू किए गए हैं. इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब पुलिस इस मामले की जाँच में राज्य साइबर अपराध और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से काम कर रही है. पुलिस के अनुसार, तकनीकी जाँच के दौरान कई विदेशी कंपनियों और सेवा प्रदाताओं से भी संपर्क किया गया है. पहले ईमेल में जो भी जानकारी मिली है, वह अधिकतर तमिलनाडु और अन्य राजनीतिक मामलों से जुड़ी पाई गई है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे बताया कि फरीदाबाद से शुभम दुबे नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच में शामिल किया है. बताया गया कि वह बीटेक पासआउट है और विभिन्न कंपनियों में काम कर चुका है. उसका लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि हालांकि अभी पूरी तरह सफलता नहीं मिली है, लेकिन जांच में खुलासा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस ने इस मामले की जांच में दिल्ली, फरीदाबाद और तमिलनाडु पुलिस से भी संपर्क किया है. तमिलनाडु के अधिकारियों ने भी कहा है कि वहां भी ऐसे ईमेल मिले हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धमकी देने वाले वीपीएन और तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की टीम सक्षम है और हर एंगल से जांच चल रही है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने स्पष्ट किया कि शुभम दुबे को सिर्फ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, उसके खिलाफ अभी कोई पुख्ता आरोप नहीं है. जांच के नतीजे आने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा. पुलिस ने संगत को आश्वस्त किया कि गुरु महाराज की कृपा से सभी सुरक्षित हैं और इस मामले में जल्द ही पूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
Amritsar,Punjab