अजमेर. विश्व के प्रसिद्ध शहरों में शुमार लंदन इन दिनों ‘ग्रूमिंग गैंग’ को लेकर बेहद चर्चा में है. ग्रूमिंग गैंग को लेकर छिड़ी बहस में सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स के मालिक एलन मस्क समेत ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रज समेत हैरी पॉटर की राइटर जेके राउलिंग की एंट्री ने इस बहस को और गरमा दिया है. लंदन की सड़क से लेकर सियासत की गलियारों में जिस ग्रूमिंग गैंग की चर्चा हो रहा है वह एक ऐसा आपराधिक गैंग है जो लड़कियों को अपने मकड़जाल में फांसकर उनके यौन शोषण से लेकर हर तरह से शोषण करता है.
लंदन में बहस का केन्द्र बिन्दु बने ग्रूमिंग गैंग की कहानी वहां कुछ समय पहले सामने आई है जबकि राजस्थान के अजमेर में आज से करीब 33 साल पहले इस तरह के हैवानियत भरे गंभीर अपराध की स्क्रिप्ट लिख दी गई थी. फिर उसमें लड़कियों को बरसों तक फारूख और नफीस जैसे दरिंदों ने अजमेर को हिंदू लड़कियों के लिए ‘नरक’ बना दिया था. अजमेर के इस ग्रूमिंग गैंग ने स्कूल-कॉलेज की करीब 100 लड़कियों को गंदी फोटोज खींचकर उन्हें अपने अंगुलियों पर नचाया और उनका जमकर यौन शोषण किया था.
ग्रूमिंग गैंग यूं फंसाता है लड़कियों को
दरअसल ग्रूमिंग गैंग के शातिर बदमाश अपने शिकार को सोशल मीडिया और ऑन लाइन प्लेटफार्म के जरिए अपने जाल में फंसाते हैं. फिर उन्हें ड्र्रग्स की लत लगाते हैं. उसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के लिए मजबूर करते हैं. लड़कियां संभलने की कोशिश करती हैं उससे पहले ही वह इस कदर उनके जाल में फंस होती है कि उसमें निकलना मुश्किल ही नामुनकिन हो जाता है.
ब्रिटेन की गृहमंत्री रही सुएला का बयान की चर्चा जोरों पर है
इस पूरे दौर में उनका जमकर यौन शोषण किया जाता है. ‘आज तक’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में जिस ग्रूमिंग गैंग की चर्चा हो रही है उसको लेकर 2023 में ब्रिटेन की तत्कालीन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन की ओर से दिए गए एक बयान की काफी चर्चा आज भी हो रही है. उस समय सुएला ने कहा था कि पाकिस्तान पुरुषों का गैंग श्वेत लड़कियों को अपना निशाना बना रहा है.
अश्लील फोटो खींचकर लड़कियों को मजबूर किया गया
अजमेर में 1992 में सामने आया अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड पूरी तरह से इसी थीम पर आधारित था. फर्क बस इतना था कि उस समय सोशल मीडिया और ऑन लाइन प्लेटफार्म नहीं थे. इस ग्रूमिंग गैंग का मुखिया अजमेर यूथ कांग्रेस का तत्कालीन जिला अध्यक्ष फारूख चिश्ती था. फारुख अपने गुर्गों नफीस चिश्ती, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, नसीम, जमीर और सोहिल समेत अन्य गुर्गों के जरिए लड़कियों को फांसकर उनके अश्लील फोटो खींचते. फिर उनके दम पर ब्लैकमेल अन्य लड़कियों को उनके पास खींचकर लाने को मजबूर करते.
करीब 100 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था
देखते ही देखते ही अजमेर के इस ग्रूमिंग गैंग ने स्कूल कॉलेज की करीब 100 लड़कियों को ऐसे भंवरजाल में फंसा लिया कि उसमें निकलना नामुनकिन हो गया. इन हिन्दू लड़कियों की जिंदगी नरक बना दी गई. बाद में जैसे ही इस केस का खुलासा हुआ तो पूरे देश में हंगामा मच गया. फारुख और नफीस ग्रूमिंग गैंग में फंसी कई लड़कियों ने मारे शर्म के चुप्पी साध ली. कुछ आगे आई लेकिन वे हालात के आगे टूट गई. बताया जाता है कि कुछ ने लोकलाज के मौत को गले लगा लिया. लेकिन उनके केस ही रजिस्टर्ड नहीं हुए.
18 में से 15 आरोपियों को सजा सुनाई जा चुकी है
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो कुछ 18 लोगों को आरोपी बनाया गया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पहले नौ आरोपियों को सजा हुई. उसके बाद अगस्त 2024 में छह और आरोपियों को सजा सुनाई गई. इस बीच एक आरोपी ने सुसाइड कर लिया. एक अभी भी फरार है जबकि एक अन्य का ट्रायल चल रहा है. लेकिन अब लंदन में चर्चा में आए इस ग्रूमिंग गैंग ने अजमेर अश्लील फोटो कांड के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
January 9, 2025, 14:42 IST