Last Updated:March 31, 2025, 13:37 IST
Property dispute in Ram Vilas Paswan family: दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी और पशुपति कुमार पारस के परिवार के बीच संपत्ति विवाद उभरा है. राजकुमारी देवी की संपत्ति पर पारस के परिजनों ने मालिकाना ...और पढ़ें

दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस.
पटना. भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच सियासी लड़ाई की काफी चर्चा रही है. अब एक बार फिर इस परिवार में विवाद सामने आया है. लेकिन, यह विवाद सियासी नहीं बल्कि आपसी संपत्ति बंटवारे का है और दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से जुड़ा हुआ है और इस मामले के केंद्र में इस बार भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस हैं. बताया जा रहा है कि उनके परिजनों ने खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव स्थित राजकुमारी देवी की संपत्ति पर अपना मलिकाना हक बताया है, और उनके कमरों में ताला लगा दिया है.
वहीं, राजकुमारी देवी ने पारस पासवान और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकलने का आरोप लगाया है.खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी स्थित घर में ताला लगाने का मामला केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पास भी पहुंच गया है. हालांकि, इस मामले में राजकुमारी देवी ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं दर्ज कराई है.जानकारी के अनुसार, शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया है. इस मामले में राजकुमारी देवी आहत हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
March 31, 2025, 13:05 IST