छठ पर डूबते सूर्य को अर्घ्य, पटना, रांची, दिल्ली में घाटों पर उमड़ी भीड़

2 hours ago

Chhath Puja 2024: छठ के मौके पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, पटना, रांची, दिल्ली में घाटों पर उमड़ी भीड़

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Chhath Puja 2024: छठ के मौके पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, पटना, रांची, दिल्ली में घाटों पर उमड़ी भीड़

नई दिल्ली. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर दिल्ली, पटना और रांची में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जहां भी छठ मनाया गया, वहां भक्तों की भीड़ छठ घाटों उमड़ पड़ी. पटना के कॉलेज घाट पर छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में छठ पूजा की रस्में निभाईं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा छठ पूजा के लिए पटना के गंगा घाट पहुंचे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव छठ पूजा के लिए गंगा घाट पहुंचे. बिहार के औरंगाबाद में लोगों ने छठ पर्व के तीसरे दिन सूर्य मंदिर देव के तालाब में पवित्र स्नान किया और छठ पूजा की रस्में की.

लखनऊ में छठ महापर्व की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जहां से श्रद्धालु आएंगे, वहां ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी, सिविल पुलिस की टीम और काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. CCTV द्वारा भी निगरानी की जा रही है. लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में लोग छठ पूजा की रस्में निभा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की रस्में निभाईं.

Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja

FIRST PUBLISHED :

November 7, 2024, 17:35 IST

Read Full Article at Source