Last Updated:October 23, 2025, 13:43 IST
नई दिल्ली स्टेशन में रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है. इतना ही नहीं, स्पेशल ट्रेनों के लिए चलाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 डेडीकेटेड कर दिया गया है. इसी से सभी ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

नई दिल्ली. छठ पूजा के अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है. रेलवे यात्रियों की मांग के अनुसार लगातार ट्रेनें चला रही है, जिससे अधिक से अधिक यात्री सुविधजनक तरीके से सफर कर सकें. रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है. इतना ही नहीं स्पेशल ट्रेनों के लिए चलाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 डेडीकेटेड कर दिया गया है. इसी से सभी ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. जीआरपी, आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ पूरी तरह तैनात हैं. यात्रियों को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार घोषणाएं हो रही हैं. स्टेशन पर बने मिनी कंट्रोल रूम से भीड़ की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही, रेलवे बोर्ड में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से रेगुलर रेल मंत्री इस पर नजर रख रहे हैं.
नई दिल्ली स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं, ताकि रिजर्वेशन और अनरिजर्व्ड टिकट आसानी से मिल सकें. वेटिंग एरिया में पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था बढ़ाई गई है. स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन और लाउडस्पीकर के जरिए ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और बोर्डिंग के लिए कतारें बनाई जा रही हैं. छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है. इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और एनाउंसमेंट पर ध्यान दें. रेलवे की यह पहल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 13:17 IST